Chandauli News | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में 57 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिसकी लागत 965.52 करोड़ों रुपए है |
👉कहा - जनपद की जनता विकास की प्रक्रिया को बनाए रखें
👉पांडाल में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन तथा अन्नप्राशन कार्यक्रम कराया संपन्न
चंदौली। पूर्वांचल के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनपद चंदौली में 57 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जिसकी लागत 965.52 करोड़ों रुपए है। साथ-साथ उन्होंने मोदी सरकार की भूरी-भूरी प्रशंसा किया। इसके पूर्व गोरखपुर व बलिया में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया।
इस मौके पर महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सबका बहुमत से सरकार बनाया, इसका हमारे ऊपर आपका एहसान है, इसे हम कभी नहीं भूलेंगे। हम सब साथ खड़े हैं और प्रगति की ओर बढ़े हैं। आज चंदौली की जनता ने मुझे इतने बड़े जनसैलाब के रूप में जो प्यार दिया है, उसको हम आजीवन नहीं भूलेंगे।
उन्होंने कहा कि विकास देखने के लिए साक्षी बनने के लिए यहां की जनता तैयार है तो मैं इस समय आपको लगभग एक हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहा हूं। यहां की जनता इस पूरी विकास की प्रक्रिया में अपनी सहभागिता करें। हम इसके लिए आपके सबके प्रति आभारी रहेंग।
तीन बार जनपद चंदौली में आने की प्रक्रिया को अधूरी करार देते हुए कहा कि कोई न कोई बाधा पड़ जाया करती थी। हमने बाबा कीनाराम और अवधूत भगवान राम से विनती किया कि यह चौथा कार्यक्रम है, यह कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो जाए। यहां के जनपद की जनता को इसका श्रेय मिले और आभार प्रकट करने के लिए मुझे यहां के विकास के बारे में सोचना था। यहां के सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडे , राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह तथा तीनों विधायक चकिया, मुगलसराय, सैयदराजा के विधायकों ने विकास के लिए मेरे ऊपर विशेष दबाव बनाया था और मैं चंदौली की जनता का आभारी हूं कि ऐसे जनप्रतिनिधियों को चुनकर भेजा है, जो हमेशा विकास की ही बात करते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने जो रचनात्मक प्रक्रिया के तहत भारत सरकार से रुपया लाने का काम कर रहे हैं ,उनका मैं आभारी हूं। उनके इस प्रयास से जनपद चंदौली ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन हो रहा है। खुद डॉक्टर पांडे कहते हैं देश का ह्रदय प्रदेश सभी को उत्तर देने वाला उत्तर प्रदेश में योगी जी की सफल सरकार के नेतृत्व का मैं साक्षी हूं। मुझे इनके साथ काम करने में कोई कठिनाई नहीं होती है। हम अपनी बात बहुत ही सहज ढंग से कर लेते हैं और उनकी बात को गंभीरता से सुनता हूं। वह जितना कहते हैं उतना करवा लेते हैं। मैं दो कदम मैं चलता हूं तो वे 3 कदम आगे चलते हैं। ऐसे कर्मठ कर्मयोगी सांसद श्री पांडेय का मैं हृदय से आभारी हूं। जो हमारी सरकार को चलाने में प्रगति की राह पर सब के साथ खड़े है।
सीएम ने आगे कहा कि चंदौली एक कृषि प्रधान जिला है। मैं यहां के उत्पाद को हिंदुस्तान ही नहीं। विदेशों में भेजने का काम करेंगे। यहां का काला चावल जो दर्शनीय है, अद्वितीय है, जो मॉडल चंदौली के रूप में आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। हमारी सरकार विरासत का सम्मान भी कर रही है और जिससे आपको आपका गौरव पुनः वापस मिल सके। विकास की नीति पर मेरा उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जनपद चंदौली भी नीति आयोग से पुरस्कृत हुआ है। इसका मैं आभारी हूं।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने मुसहर बस्ती में आवास मिलने पर योगी के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि ऐसे मनीषी कर्मयोगी जिसका पूरा उत्तर प्रदेश परिवार हो, उनके दूरदर्शिता पर मुझे जरा सा भी संदेह नहीं होता है। आज मेरा उत्तर प्रदेश जो पूरे भारतवर्ष को तुरंत उत्तर देने में माहिर हो गया है।
ऐसे योगी आदित्यनाथ का मैं जनपद चंदौली में हृदय से स्वागत कर रहा हूं और उनके ऐतिहासिक कदम को आज सारी जनता के बीच में मैं अपने हृदय की गहराइयों से उनको धन्यवाद दे रहा हूं। योगी जी हमारे चंदौली को लगभग 1000 करोड़ की सौगात देकर चंदौली ही नहीं उत्तर प्रदेश में इस जिले का नाम रोशन करने का काम किया है | उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है तथा नई ऊंचाई प्राप्त कर रहा है। महिला सशक्तिकरण से महिलाओं में स्वावलंबन की प्रक्रिया में काफी इजाफा हुआ है।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अपने हाथों से लाभार्थियों को आवास की चाबी। चेक एवं टेबलेट तथा अन्य प्रमाण पत्र सौंपा। कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, मीना चौबे, कैलाश खरवार, सुरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, राणा प्रताप सिंह,दर्शाना सिंह ,देवेंद्र प्रताप सिंह, अभिमन्यु सिंह उमाशंकर, जितेंद्र पांडे, छोटेलाल खरवार ,संतोष खरवार ,दीनानाथ खरवार आदि रहे |
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram