Kanpur News : ईयरफोन की वजह से ट्रेन की चपेट में आने से बीटेक छात्र की मौत

Kanpur News : ईयरफोन की वजह से ट्रेन की चपेट में आने से बीटेक छात्र की मौत

बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र की कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रक पार करना उसकी जिंदगी खत्म कर दी |

बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र की कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रक पार करना उसकी जिंदगी खत्म कर दी |
ईयरफोन की वजह से ट्रेन की चपेट में आने से बीटेक छात्र की मौत

कानपुर |  जनपद के बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंधना गांव के पास रविवार को बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वह रेलवे ट्रक पार करते समय कान में ईयरफोन लगाए हुए था, जिससे उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और उसकी बेवजह जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


घाटमपुर थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव वासी किसान राजेंद्र बाबू के तीन बेटे हैं, सबसे बड़ा बेटा विकास कुमार  (23वर्ष)  मंधना स्थित महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह मंधना कोठी शिवा विहार में एक निजी छात्रावास में रहता था।


खबर है कि रविवार को वह पूर्वांह्न 11 बजे हेयर सैलून में बाल कटिंग कराने के लिए कहकर हास्टल से निकला था । तभी रास्ते में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यदर्शियों का कहना है कि छात्र विकास कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक के किनारे से जा रहा था। इस दौरान ट्रेन चालक ने हार्न भी बजाया लेकिन आवाज न सुन पाने की वजह से ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। 


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसकी पहचान कराई गयी । घटना की खबर मिलते ही उसका ममेरा भाई नौबस्ता निवासी अंशुमान मौके पर पर पहुंचा और उसकी पहचान की। इसके बाद हादसे की खबर उसके परिवार के लोगों को दी गयी । पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram