पूर्व मध्य रेलवे ने 13209 अप- 132010 डाउन मेमू स्पेशल ट्रेन के समय में किया बदलाव

पूर्व मध्य रेलवे ने 13209 अप- 132010 डाउन मेमू स्पेशल ट्रेन के समय में किया बदलाव

मेमू स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शनसे चलकर धीना रेलवे स्टेशन पर दोपहर 13/30बजे की बजाय 12/12बजे आयेगी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से चलकर धीना स्टेशन पर शाम 4/15के बजाय 3/15बजे पहुंच पटना जंक्शन को जायेगी |

फाइल फोटो -धीना रेलवे स्टेशन पर खड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन
फाइल फोटो -धीना रेलवे स्टेशन पर खड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन

मंडल रेल प्रबंधक दानापुर ने जारी की निर्देश, 14 दिसंबर से  नए टाइम टेबुल पर दौड़ने लगेगी ट्रेन 


By Diwakar Rai धीना, चंदौली | पूर्व मध्य रेलवे जोन हाजीपुर के निर्देश पर मंडल रेल प्रबंधक दानापुर ने जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 13209 अप,13210 डाउन मेमू स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव  किया है। 

यह मेमू ट्रेन 14 दिसंबर यानि बुधवार से पटना जंक्शन से चलकर धीना रेलवे स्टेशन पर दिन के 13/30 बजे के बजाय अब दिन के 12/12 बजे पहुंचकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जायेगी और डाउन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से चलकर धीना रेलवे स्टेशन पर शाम 4/15के बजाय शाम 3/15पहुंचकर पटना जंक्शन को जायेगी |ट्रेन के समय में बदलाव पटना से डीडीयू तक सभी स्टेशनों पर दिखेगा | 


मंडल रेल प्रबंधक दानापुर द्वारा उक्त समय परिवर्तन का आदेश 12 दिसंबर को स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र कुमार के सरकारी मोबाइल पर पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई। 

इस समय सारणी के बदलाव की जानकारी होते ही धीना स्टेशन के समीप डैना ग्राम निवासी चंदन राय ने पूर्व मध्य रेलवे जोन हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर के पटती आभार व्यक्त किया है। कहा कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर यह निर्णय सराहनीय है। उन्होंने रेलवे मंत्री सहित सभी  अधिकारियों को धन्यवाद दिया |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.