पूर्वांचल के कुशीनगर में क्राइम पर ब्रेक, एनकाउंटर के मामले में प्रदेश में 5 वाँ स्थान मिला

पूर्वांचल के कुशीनगर में क्राइम पर ब्रेक, एनकाउंटर के मामले में प्रदेश में 5 वाँ स्थान मिला

एसपी के आठ माह के ड्यूटी में कुशीनगर में क्राइम पर ब्रेक लग गया है। एनकाउंटर के मामले में प्रदेश में 5 वाँ स्थान मिला है। 

पूर्वांचल के कुशीनगर में क्राइम पर ब्रेक, एनकाउंटर के मामले में प्रदेश में 5 वाँ स्थान मिला
पूर्वांचल के कुशीनगर में क्राइम पर ब्रेक, एनकाउंटर के मामले में प्रदेश में 5 वाँ स्थान मिला

👉अपराधियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ की 22 घटनाओं में 29 अपराधियों को पुलिस की लगी बुलेट


कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के आठ माह के कार्यकाल में अपराधियों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की 22 घटनाओं में 29 अपराधियों को पुलिस की बुलेट लगी। सभी रिकार्डेड पुलिस के हत्थे तो लगे ही, इनके दर्जन भर से अधिक सहयोगी भी पकड़ लिए गए । गिरफ्त में आए कुछ अपराधियों का आज भी पुलिस देखरेख में इलाज चल रहा है तो कुछ इलाज करा चुकने के बाद जेल की सलाखों में हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार अपराधियों में 25 से 50 हजार तक के इनामी शातिर अपराधी भी शामिल हैं। मुठभेड़ की इन घटनाओं से संगठित अपराध की घटनाओं में काफी कमी आई है तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यालय की रैंकिंग में कुशीनगर पुलिस को टॉप फाइव का गौरव मिला है।

आईपीएस धवल जायसवाल कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक को 16 अप्रैल 22 को लिया थी। इनके चार्ज लेने के पूर्व पुलिस के खाते में मात्र एक मुठभेड़ दर्ज था। नवागत एसपी ने विभिन्न थानों में दर्जन गंभीर प्रवृत्ति के मुकदमों की समीक्षा की और फरार अपराधियों की धर पकड़ व निगरानी का जिम्मा स्वयं ले लिया। निजता हुआ अब तक 22 मुकदमों में वांछित 29 अपराधी व अतिरिक्त इनके सहयोगी अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल होकर गिरफ्तार किये गए। बताया जाता है जिले की पुलिस को एनकाउंटर के मामले में प्रदेश में 5वाँ स्थान मिला है।

मुठभेड़ की घटनाओं में सर्वाधिक चर्चित मुठभेड़ एटीएम लूट कांड में शामिल अंतरप्रांतीय बदमाशों के साथ रही। बदमाशों ने 26 अक्टूबर 22 की रात में तमकुही राज थाना के हरिहरपुर गांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम लूट लिया था। 30 नवम्बर को लूटकांड के चार आरोपी एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए गए थे। पुनः एटीएम लूटने की योजना बनाते वक्त इनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई तो आत्मरक्षा में हुई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए।

 शिनाख्त में तीन बदमाश हरियाणा और चौथा मथुरा का रजने वाला निकला। अपराधियों से पहली मुठभेड़ 21 अप्रैल को कसया थाना में हुआ था। पुलिस ने आजमगढ़ जिले के निवासी पशु तस्कर संत प्रसाद उर्फ करिया को उसके पैर में गोली मारकर धार दबोचा। इसके बाद 29 अप्रैल को कटिहार निवासी अरुण यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में आरेस्ट कर लिया। फिर अगली मुठभेड़ में 8 मई को पटहेरवा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी के पैर में गोली लगते ही चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया । 18 मई को ही विशुनपुरा थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में एक शराब तस्कर को गोली मारते हुए चार तस्करों को पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस की पहली जिम्मेदारी बनती है। यह सब जागरूक लोगों व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कमियों के संयुक्त प्रयासों से संभव हो पाया है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.