केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दसवीं और बारहवीं 2023 के परीक्षा का डेट शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
नई दिल्ली/ लखनऊ |केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)दसवीं और बारहवीं 2023 के परीक्षा का डेट शेड्यूल जारी कर दिया गया है। छात्रों को इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा कि कोरोना काल जैसा इस बार परीक्षा में कोई छूट नहीं मिलेगी।
सीबीएसई की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि छात्र किसी भी प्रकार से असमंजस की स्थिति में न रहे, परीक्षा में 100 प्रतिशत सिलेबस से ही सवाल पूछे जायेंगे। दरअसल में कोविड के समय सीबीएसई ने छात्रों को सहूलियत देते हुए सिलेबस में कटौती करते हुए सरल सवालों को दिया था।
उस साल की उतर ही इस बार भी कई अभिभावकों और छात्रों की ओर से यह सवाल उठाया जा रहा था कि इस बार कितने प्रतिशत कोर्स से परीक्षा में प्रश्न आएंगे।
पिछले साल 10वीं और 12 वीं के एग्जाम दो टर्म में आयोजित किये गए थे। इस दौरान जो छात्र कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, उनके मार्क्स दूसरी परीक्षा के आधार पर कैलकुलेट करके दे दिए गए थे। लेकिन, इस बार एक ही टर्म में परीक्षा आयोजित की जायेगी।
दसवीं और बारहवीं की साल 2023 में परीक्षा में 34 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
सीबीएसई की एक रिपोर्ट के अनुसार दसवीं और बारहवीं की साल 2023 में होने वाली परीक्षा में इस बार करीब 34 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इस संबंध में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट आज जारी कर दी गई है। दोनों ही कक्षाओं के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। जबकि 10 वीं कक्षा का लास्ट पेपर 21 मार्च को और 12वीं का लास्ट परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी।
एक जनवरी से शुरू हो जाएंगे प्रैक्टिकल
CBSE बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार क्लास 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटर्नल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क पहली जनवरी 2023 से शुरू होंगे। इसके लिए विषयवार शेड्यूल छात्र के संबंधित स्कूल जारी करेंगे। CBSE ने अपने नोटिफिकेशन में स्कूलों के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए भी गाइड लाइन जारी की है। जिसे जानना आवश्यक है।