उत्तर प्रदेश में रिक्त होने वाली पांच शिक्षक-खंड स्नातक एमएलसी की सीटों पर चुनाव का एलान हो गया है | अधिसूचना 5 जनवरी 2023 और मतदान की तारीख 30 जनवरी रखी गई |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रिक्त होने वाली पांच शिक्षक व खंड स्नातक एमएलसी की सीटों पर चुनाव का एलान हो गया है। मुख्य निवार्चन अधिकारी ने जारी सूचना में कहा है कि इन सभी सीटों पर इसी साल 12 फरवरी को कार्यकाल समाप्त हो जायेगा। इन्ही सीटों पर चुनाव कराया जाना है। इसके लिए निवार्चन की अधिसूचना की तारीख 5 जनवरी 2023 है और मतदान 30 जनवरी होगा।
इन- इन सीटों पर होंगें चुनाव, ये हैं एमएलसी
- गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक देवेन्द्र प्रताप सिंह
- कानपुर खंड स्नातक अरूण पाठक
- बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक डॉ जयपाल सिंह
- इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक सुरेश कुमार त्रिपाठी
- कानपुर खंड शिक्षक राज बहादुर सिंह चंदेल
जारी सूचना में चुनाव का कार्यक्रम ये है
- निवार्चन की अधिसूचना की तारीख 5 जनवरी 2023
- नाम निर्देशन की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2023
- नाम निर्देशनों की जांच 13 जनवरी
- नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 जनवरी
- मतदान का तारीख 30 जनवरी
- मतगणना सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक