मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में नहीं पहुंची डीएम, एक दूजे के हुए 62 जोड़े

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में नहीं पहुंची डीएम, एक दूजे के हुए 62 जोड़े

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सकलडीहा में आयोजित कार्यक्रम में 62 जोड़ों की शादी कराई गयी। डीएम कार्यक्रम में नहीं पहुंच पायीं।

 

👉लोगों को सजग जनप्रतिनिधि की कमी खल गई  

👉बारातियों के भोजन के नाम पर खानापूर्ति दिखा


चंदौली।। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सकलडीहा ब्लाक के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 62 जोड़ों की गयी । डीएम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में नहीं पहुंच पायीं। वहीं लोगों को सजग जनप्रतिनिधि की कमी भी खल गई । बारातियों के भोजन के नाम पर खानापूर्ति भी देखा गया। 

 
सकलडीहा ब्लाक के सभी कर्मचारी एक महीने से लगातार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कराने के लिए हर गांव के प्रधान से संपर्क करके 62 जोड़ों का चयन किया। शादी का अमलीजामा पहनाने के लिए सकलडीहा ब्लाक में कम जगह होने के कारण सकलडीहा बाजार के सटे कृष्णा लान में शादी की पूरी तैयारी हुई । जिले की मुखिया श्रीमती ईशा दुहन के आने के लिए ब्लॉक के कर्मचारी हर तरह से मुस्तैद रहे। 

मुख्य आकर्षण के लिए नई लड़कियां जिनकी शादी हो रही थी डीएम को लेकर काफी उत्सुक थी। अंतिम समय तक जिला अधिकारी के नहीं पहुंचने से नव दंपति के साथ-साथ उनके परिजन भी मायूस हो गए ।साथ ही मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के नहीं आने से सामाजिक ताना-बाना छिन्न-भिन्न सा दिखा। बताया जाता है कि विधान सभा का सत्र चलने की वजह से वे कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके।     



जिसमें घराती-बराती को भोजन के नाम पर खानापूर्ति साफ दिखाई दे रही थी। सजग जनप्रतिनिधि नहीं होने से इस प्रकार की विसंगतियां अक्सर देखने को मिलती हैं । इस विषम परिस्थितियों को देखते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने मुख्य अतिथि का रोल निभाते हुए सभी नव दम्पत्तियों  प्रति सुखी जीवन जीने की कामनायें व्यक्त की। वहां मौजूद अतिथियों ने सभी नव दम्पत्तियों  को आशीर्वाद दिया।  


इस अवसर पर सकलडीहा ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य, खंड विकास अधिकारी अरुण पांडे, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, सकलडीहा क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार राय, सकलडीहा कोतवाली निरीक्षक अनिल कुमार पांडे, जिला पंचायत सदस्य संजय पांडे, धरहरा ग्राम प्रधान अमित सिंह, टुनटुन सिंह इत्यादि। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जेपी रावत ने किया।



सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram