संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मुख्य अतिथि डॉ. अश्वनी कुमार ने कहा कि बाबा साहब की देन है कि आज सबको समान अधिकार मिल रहा है |
● एसी-एसटी टीचर वेलफेयर एसोसिएशन व बहुजन शक्ति ने मनाया डॉ. भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस
सकलडीहा, चन्दौली। संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस मंगलवार को कस्बा स्थित एक लॉन में एसी-एसटी टीचर वेलफेयर एसोसिएशन व बहुजन शक्ति की ओर से आयोजित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. अश्वनी कुमार ने कहा संविधान निर्माता की देन है कि आज सबको समान अधिकार मिल रहा है। अल्पसंख्यक, पिछड़े, दबे कुचले, गरीबों एवं असहाय, दलितों के लिए बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने जो योगदान दिया, वह सराहनीय है। उनके द्वारा समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किया गया है। उसे युगों-युगों तक हमारी पीढ़ी याद रखेगी।
उन्होंने संविधान लिखकर देश के नियम कानून को कैसे चलना है, इस लोगो को बताया था। उसी संविधान के बनाये हुए नियम कानून को आज सभी विभागों में पालन किया जाता है। जिसका हम सभी को पालन करना चाहिए।
इस मौके पर वक्ताओं में रमेश राम,फाफा साहब भारती, निठोहर सत्यार्थी, बुल्लू यादव, रामजनम बागी ने भी बाबा साहब के बारे में विस्तार से चर्चा किया।
इस दौरान बहुजन शक्ति जिलाध्यक्ष अरुण कुमार, संरक्षक लल्लन कुमार, ओमप्रकाश भारती, देवचंद राम, प्रेम प्रकाश त्यागी, गिरिजेश दादा, विनय कुमार, अजय कुमार, ज्ञानचंद,रविन्द्र कुमार, दुर्गेश सिंह,राकेश पटेल, ऋषिकेश भारती, आकाश गौतम, मोहन कुमार आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता अर्जुन कुमार आर्या व संचालन रामदिलास ने किया।