पंजाब के संगरूर में अपनी मांगों पर प्रदर्शन करने गए खेत व ग्रामीण मजदूरों पर बर्बर लाठीचार्ज की आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) और मजदूर किसान मंच ने कड़ी निंदा की है।
लखनऊ। पंजाब के संगरूर में आप सरकार के मुख्यमंत्री भगवत मान के आवास पर अपनी मांगों पर प्रदर्शन करने गए खेत व ग्रामीण मजदूरों पर कल हुए बर्बर लाठीचार्ज की आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) और मजदूर किसान मंच ने कड़ी निंदा की है।
आइपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. आर. दारापुरी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति द्वारा लिए प्रस्ताव में कहा गया कि जमीन का सवाल राष्ट्रीय मुद्दा बनकर उभर रहा है। पंजाब के खेत व ग्रामीण मजदूरों के संगठनों ने भी यह मांग की है कि पंचायत की जमीन का तीसरा हिस्सा सस्ते दामों पर खेत मजदूरों को दिया जाए। इस पर गौर करने की जगह आम आदमी पार्टी की सरकार उनके बेहतरी की लफ्फाजी कर रही है।
उसकी सरकार द्वारा किया लाठीचार्ज दिखाता है कि आम आदमी पार्टी भी अन्य दलों की तरह मजदूर और किसान विरोधी है। इसीलिए उनकी न्यायोचित मांगों को सुनने और उसे हल करने की जगह वह लाठीचार्ज कर रही है। आइपीएफ ने पंजाब सरकार से मांग की कि दमन करने के बजाय पंजाब सरकार खेत व ग्रामीण मजदूरों के सवालों को हल करें।
गौरतलब है कि कल मजदूरों को पूरे साल रोजगार देने, पंचायत की जमीन का तीसरा हिस्सा सस्ते दामों पर देने, 700 रूपये मजदूरी करने, नजूल भूमि पर दलितों व गरीबों को मालिकाना हक़ देने, बेघर व जरुरतमंदों को भूखंड देने, सभी कर्ज माफ करने, आत्महत्या पीड़ितों को मुआवजा देने, विधवा, वृद्धावस्था व विकलांग पेंशन को पांच हजार रुपये करने और संघर्षों के दौरान लगे मुकदमों को वापस लेने की मांगों पर पंजाब के खेतिहर व ग्रामीण मजदूरों का कल संगरूर में प्रदर्शन था जिस पर आप सरकार ने बर्बर दमन किया है।