तस्करों पर नकेल कसने हेतु थानाध्यक्ष धीना अमित कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक पशु तस्कर समेत चार गौ वंशों के साथ गिरफ्तार किया | 

फोटो -गिरफ्तार पशु तस्कर के साथ धीना पुलिस, बरामद गोवंश
By- Diwakar Rai /धीना, चंदौली | तस्करों पर नकेल कसने हेतु थानाध्यक्ष धीना अमित कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक पशु तस्कर समेत चार गौ वंशों के साथ गिरफ्तार किया |
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर क्षेत्र में शांति कायम रखने हेतु तस्करों पर नकेल कसने हेतु थानाध्यक्ष धीना अमित कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा बुधवार को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पशु तस्कर चार गौ वंशों को पैदल एवती के तरफ से रैपुरी के रास्ते बिहार बध हेतु ले जा रहे हैं |
जिस पर पुलिस टीम उक्त रास्ते के तरफ बढ़ी तो एक व्यक्ति चार गौवंश के साथ आता दिखाई दिया कर वह पुलिस को देखकर भागना चाहा। जिस पर पुलिस ने दौड़|कर उसे पकड़ लिया। पूछने पर अपना नाम निलेश पाण्डेय निवासी बभनपुरा महुरा थाना धीना बताया। कहा कि इन गौ वंशों को बिहार बध हेतु ले जा रहा हूं , जिससे अच्छा खासा पैसा मिल जाता है |
पुलिस ने गौवंश को बरामद कर पशु तस्कर को धीना थाने लाकर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय चालान भेज दिया | गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज महुँजी राजेश कुमार राय, कां कुल भूषण सरोज, सिपाही अभिषेक सिँह और दिनेश कुमार यादव रहे |