साधन सहकारी समिति जनौली से डीएपी खाद बिहार भेंजे जाने की शिकायत जांच में निकली झूठी

साधन सहकारी समिति जनौली से डीएपी खाद बिहार भेंजे जाने की शिकायत जांच में निकली झूठी

साधन सहकारी समिति जनौली से विगत दिनों डीएपी उर्वरक किसानों को न वितरण कर पिकअप द्वारा रात्रि में बिहार भेंजे की शिकायत जांचोपरांत झूठी निकली।  

साधन सहकारी समिति जनौली से डीएपी खाद बिहार भेंजे जाने की शिकायत जांच में निकली झूठी
डीएपी खाद बिहार भेंजे जाने की शिकायत जांच में निकली झूठी

👉संबंधित अधिकारी ने जांचोपरांत तथाकथित आरोप को बताया गलत


By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली | साधन सहकारी समिति जनौली से विगत दिनों डीएपी उर्वरक किसानों को न वितरण कर पिकअप द्वारा रात्रि में बिहार भेंजे जाने के तथाकथित शिकायत क्षेत्रीय किसानों द्वारा video बनाकर डीएम पोर्टल पर जाँच की मांग की थी। 

तत्कालीन घटना को देखते हुए समाचार पत्रों में भी खबर प्रकाशित हुई, फिर इसकी जांच डीएम ने अधिकारी उप निबंधक सहकारिता को सौंपी। 

इस प्रकरण में ग्राम सभा बरहन निवासी जीप चालक राम आशीष यादव ने लिखित बयान में बताया कि उक्त डीएपी उर्वरक मैंने अपने चचेरे भाई चंद्रशेखर यादव की नौ बोरी और 4 बोरी आधार कार्ड खतौनी से लेकर वाहन खराब हो जाने से जीप संख्या यू पी 65 एम 0890से बरहन समिति जनौली से शाम को अपने घर ले गया | जांचोपरांत पिकअप से खाद बिहार भेंजे जाने वाला आरोप झूठ निराधार साबित हुई |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram👉 Teligram.