SBSP ने सकलडीहा विधानसभा की समीक्षा बैठक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक बरठी में सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रशेखर फौजी की अध्यक्षता में हुई ।
सकलडीहा, चंदौली। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने सकलडीहा विधानसभा की समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक बरठी में सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रशेखर फौजी की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक में जिलाध्यक्ष बबलू राजभर द्वारा डाक्टर सुदर्शन को जोन प्रभारी, चन्द्रशेखर फौजी साहब को शिवपुर सेक्टर प्रभारी व राकेश राजभर को धरहरा सेक्टर का सेक्टर प्रभारी बनाया गया । रतन राजभर सकलडीहा ब्लाक अध्यक्ष युवा मोर्चा व शिवानन्द राजभर को सकलडीहा ब्लाक मीडिया प्रभारी बनाया गया ।
जिलाध्यक्ष ने एक निर्धारित समय में सेक्टर व बूथ का काम करने का निर्देश दिया । नगर निकाय चुनाव में भी अपनी उपस्थिति दमदारी के दर्ज कराने का निर्देश दिया । राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को समाज के अन्तिम पावदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना हम सभी कार्यकर्ताओं परम कर्तव्य समझते हैं।
बैठक में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामचंद्र राजभर, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीनाथ चौधरी, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निलेश जायसवाल, सकलडीहा ब्लाक अध्यक्ष गोविंद राजभर, रतन,सुबास व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।