अमड़ा विद्युत् उपकेंद्र पर सब-स्टेशन का निर्माण जल्द , जमीन का निरीक्षण

अमड़ा विद्युत् उपकेंद्र पर सब-स्टेशन का निर्माण जल्द , जमीन का निरीक्षण

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की पहल पर बिजली अधिकारियों ने अमड़ा बिजली उपकेंद्र पर 133 KVA सब स्टेशन निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण किया। 

जमींन का निरीक्षण करते विद्युत् विभाग के अधिकारी , फोटो- purvanchal news print

जमींन का निरीक्षण करते विद्युत् विभाग के अधिकारी , फोटो- purvanchal news print.

   👉मिलेगी लोगों को बिजली समस्या से निजात  

धीना, चंदौली | विधायक सुशील सिंह की पहल पर बिजली अधिकारियों ने अमड़ा बिजली उपकेंद्र पर 133 KVA सब स्टेशन निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण किया। जमीन की जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देने के बाद सब स्टेशन बनाने का रास्ता साफ हो गया। 

काफी दिनों से नरवन क्षेत्र में बिजली समस्या को लेकर ग्रामीण काफी परेशान थे। बीते दिनों ग्रामीणों ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने अमड़ा में स्थित 33 केवीए उपकेंद्र की जगह 133 केवीए सब स्टेशन का निर्माण कराने का मांग किया था। बिजली समस्या को देखते हुए विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया था।

 इसको देखते हुए शुक्रवार को एसडीओ सिविल विजय प्रकाश, एसडीओ इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन विवेक तिवारी, एसडीओ अमड़ा अखिलेश गुप्ता,अवर अभियंता सिविल ट्रांसमिशन रूपेश कुमार, नरेंद्र कुमार,अवर अभियंता अमड़ा अजय कुमार आदि ने अमड़ा बिजली उपकेंद्र पर 133 सब स्टेशन निर्माण के जमीन का निरीक्षण किया।

मौके पर अमड़ा में 33 केबीए उपकेंद्र में शेष बची जमीन पर 133 केबीए सब-स्टेशन के लिए सर्वे किया गया।अधिकारियों द्वारा जमीन के सर्वे रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।वही लेखपाल द्वारा जमीन चिन्हित कर अगली कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि शेरू सिंह, पवन सिंह, संजय सिंह, विक्की सिंह आदि रहे

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.