धान क्रय केंद्रों पर बोरों के अभाव में खरीद प्रभावित, किसान भड़के

धान क्रय केंद्रों पर बोरों के अभाव में खरीद प्रभावित, किसान भड़के

किसानों का कहना है धान क्रय केंद्र पर बोरा का रोना रोया जा रहा है। सरकारी कर्मी व अधिकारी कहते हैं कि इसकी रिपोर्ट आला अफसरों को दे दी गई है। बोरा आते ही हर केंद्रों पर उपलब्ध करा दिया जाएगा ।


जिले में धान क्रय केंद्रों पर बोरों के अभाव में खरीद प्रभावित, किसान भड़के
बोरों के अभाव में बंद पड़े क्रय केंद्र, उठान न होने से जाम 

👉अभी तक धान क्रय केंद्र से संबद्ध नहीं हुए राइस मिल

👉कहा - तत्काल बोरा उपलब्ध नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन 

👉क्रय केंद्रों पर उठान न होने से जाम पड़े धान से भरे बोरे 

By- Diwakar Rai / धीना, चंदौली | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की उपज खरीदने को पीसीएफ से संचालित सहकारी समितियां एवती, बभनियांव , कमालपुर व ढोढ़ीया को धानापुर ब्लाक से क्रय केंद्र बनाया गया है। इसमें एवती द्वारा 'A' से 1700 व बी से 1100 कुंतल धान खरीद किया गया। इसी प्रकार बभनियांव में 750 कुंतल व ढोढ़ीया में 2000 कुंतल धान की खरीद की गई है ।

लेकिन, कई दिनों से धान की खरीद बन्द हो गयी है। जिससे किसान क्रय केंद्रों पर चक्कर लगाकर वापस घर लौट जा रहे हैं । धान क्रय केंद्रों से अभी तक किसी भी राइस मिल को अटैच नहीं होने की भी खबर है। यही वजह है कि केंद्रों पर क्रय किये गये धान का उठान न होने से जाम पड़े हुए हैं | 

क्रय केंद्रों पर बोरा न होने का मामला सामने आया है । इस वजह से धान की खरीद नहीं हो पा रही हैं।  वैसे अधिकारी इस समस्या को दूर करने में लगे हुए हैं। धान खरीद के पिक आवर में किसानों को सरकारी रेट में अपनी उपज बेचने में समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं। इसके चलते किसान उत्पादन लागत से कम कीमत पर धान बेचने को मजबूर हैं।अगर समय रहते जिला प्रशासन ने बोरा उपलब्ध नहीं  कराया गया तो किसान आंदोलन कर सकते हैं |इससे धान खरीद प्रभावित होगी| 

 बोरे का अभाव है। इसकी रिपोर्ट आला अफसरों को दे दी गई है। बोरा आते ही हर केंद्रों पर उपलब्ध करा दिया जाएगा ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.