Lucknow News : मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने करोड़ों की सम्पति की कुर्क

Lucknow News : मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने करोड़ों की सम्पति की कुर्क

गाजीपुर के बसपा सांसद और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी पर भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने करोड़ों की सम्पति कुर्क की है | 
गाजीपुर के बसपा सांसद और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी

लखनऊ । गाजीपुर के बसपा सांसद और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी पर भी शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की गई। गाजीपुर पुलिस ने पहले मुनादी पिटवा फिर लखनऊ के हजरतगंज थाना अंतर्गत डालीबाग स्थित दो प्लॉटों को कुर्क कर दिया। जब्त हुयी इस संपत्ति की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। 

 बता दें कि योगी सरकार में जहां एक तरह संगठित अपराध पर लगातार शिकंजा कसा जाने लगा है, वहीं दूसरी तरफ सफेदपोश माननीयों  पर भी जबरदस्त कार्रवाई हो रही है। वहीं पूर्वांचल के माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी पर दर्ज हुए मामलों में मजबूत पैरवी हुई है तो वहीं, उनके परिवार और करीबियों पर भी कार्रवाई तेज है। 

खबर है कि इसी क्रम में गाजीपुर जिले के डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने आज  सुबह लखनऊ पहुंची। पहले मुनादी पिटवाया फिर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया। यह प्रॉपर्टी लखनऊ के बेहद पॉश इलाके डाली बाग में स्थित है। कुर्क हुई प्रॉपर्टी की कीमत 8 करोड़ की आंकी जा रही है। कुछ महीने पहले इसी प्रॉपर्टी के बगल में एक आलीशान बंगला भी था, जो मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम पर था, उसे भी गाजीपुर पुलिस कुर्क कर चुकी है। अब उसी बंगले के पड़ोस में एक खाली प्लॉट है। जिसकी कीमत आठ करोड़ बताई जा रही है,उस प्रॉपर्टी कुर्क की गई है। 

योगी सरकार ने चौतरफा घेर रखा है अंसारी परिवार को 


गौरतलब है कि मुख़्तार अंसारी को एक दिन पहले ही कोर्ट ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज पांच मामलों में दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना लगाया गया था।  इस मामले में उसके गुर्गे भीम सिंह को भी इतनी ही सजा सुनाई गई है।  फिलहाल मुख्तार अंसारी ईडी के कस्टीडी रिमांड पर चल  रहा है। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.