आदर्श नगर पंचायत चकिया में विकास की गति देने वाले चेयरमैन व सभासद का हो चुनाव : अजय राय

आदर्श नगर पंचायत चकिया में विकास की गति देने वाले चेयरमैन व सभासद का हो चुनाव : अजय राय

आईपीएफ नेता अजय राय ने कहा कि आदर्श नगर पंचायत चकिया में विकास की गति देने वाले चेयरमैन व सभासद को ही चुना जाना चाहिए | 

आदर्श नगर पंचायत चकिया में विकास की गति देने वाले चेयरमैन व सभासद का हो चुनाव : अजय राय
आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय

● आईपीएफ नेता ने ईओ से भेंटकर आदर्श नगर पंचायत चकिया के विकास को लेकर सवालों से घेरा


चकिया, चन्दौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया में विकास की गति को तेज करने व नगरवासियों की तमाम समस्याएं हल हो । उक्त मांगे आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय के ने ईओ नगर पंचायत से मिलकर लगातार उठाया गया।

उन्होंने कहा कि  पिछले दिनों नगर में वोर्ड के वित्तीय बैठक में बहुत पहले स्वीकृत अटल काम्प्लेक्स निर्माण योजना में  पटरी पर रोजगार  करने वाले को प्राथमिकता मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला जो गलत हैं। क्योंकि, कई लोग उक्त जमीन पर दुकान खोलकर रोजगार करतें थें और नगर पंचायत को टैक्स भी देते थे। जिनको बेदखल कर दिया गया हैं ।

वही रोजाना पटरी पर रोजगार करने वालों का चालान काट कर उत्पीड़न किया जा रहा है। गोश्त, मुर्गा व मछली के दुकानदारों को एक जगह दुकान के लिए जमीन देने में  की गयी हैं जबरदस्त अनियमितता। जो दुकानदार थे, उनको जमीन नहीं दिया गया और जो दुकानदार नहीं थे उनको जमीन दी गयी, यह पूरी तरह से गलत है। इसलिए, सभी दुकानदारों को जमीन दिया जाए। 

आदर्श नगर पंचायत चकिया के ईओ को  रोड़ लाईट, सफाई व्यवस्था ठीक करने, सफाई कर्मचारियों व धरकार जो भूमिहीन हैं उनको नगर में बंजर जमीन को चिन्हित कर उनको उक्त जमीन का पट्टा देने तथा पट्टा देकर नगर पंचायत की सुविधा देने की मांग उठाया गया।
 
ईओ के समक्ष विकास कार्यों की गुणवत्ता को ठीक करने, वार्ड नम्बर छ: में रानी की वाउली को सुन्दर बनाने के लिए आवंटित धन का सही इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया।  नगर पंचायत में स्वच्छ वातावरण बनाने , सभी शौचालय को ठीक करने, मोबाइल शौचालय की गुणवत्ता की जांच कराने,जर्जर कुड़ा गाड़ी बदलने की मांग उठायी गयी।

 इन सभी सवालों पर अधिशासी अधिकारी ने अब तक कोई सकारात्मक रूख नहीं अपनाया है और जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार उठाये गए सवालों को हल करने की बातें कहीं गयी। वहीं पुरानी चकिया के गरीब व दलित बस्ती सहित नगर पंचायत चकिया के सभी लोग जिनको आवास मिला हैं, उनके दूसरे और ज्यादातर लाभार्थियों के रुके तीसरी किस्त को भेजने की मांग  किया।  

 अभी आदर्श नगर पंचायत चकिया में बहुत से पात्र लाभार्थी हैं, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र है, इसलिए उन्हें तत्काल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया जाए और विगत वर्षों में आदर्श नगर पंचायत चकिया द्वारा कराए गए सभी कार्यो पर खर्च किए गए धन का जन सूचना 2005-2006 से जानकारी की मांगी गई।

विभिन्न मुद्दे जो उठाए गए:-


● आउटसोर्सिंग के तहत ठेकेदार से मजदूर उपलब्ध कराने में जबरदस्त धांधली किया जा रहा है। इसकी जाँच होनी चाहिए व दोषी पर कार्रवाई हो।

● नगर पंचायत चकिया में अध्यक्ष व सभासद उसे चुनें जो जन सवालों को सुनें व हल करें।

● भंयकर मंहगाई व जीएसटी के मंकरजाल में फंसे व्यापारी को देश व प्रदेश में सत्ता में बैठे रहनुमाओं से लगातार निराशा हो रही है। 

● आदर्श नगर पंचायत चकिया में हो रही नगरवासियों की  दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं हैं, जबकि सभी लोगों को मालूम है कि आदर्श नगर पंचायत चकिया के बोर्ड में सभासदों का उनकी पार्टी से जुड़े लोगों का ही बहुमत था।

● भाजपा राज में ही और नगर पंचायत वोर्ड में भाजपा सभासदों का बहुमत होने के बाद भी चकिया के निवर्तमान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के न्यायालय के द्वारा सैकड़ों लोगों के खिलाफ जो पूर्व काशी नरेश से जमीन खरीद कर, सभी जगह टैक्स अदा कर मकान बनाकर आबाद थे, उनको बेदखल करने की कोशिश के खिलाफ आवाज तक नहीं उठाया गया जो उनके साथ अन्याय है।

● आदर्श नगर पंचायत चकिया के नगर पंचायत चुनाव में भाजपा को शिकस्त दो नारे के साथ जन सवालों को उठाने वाला जनप्रतिनिधियों का चुनाव करें।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram👉 Teligram..