बरहनी खंड शिक्षाधिकारी रामआसरे ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को अन्य दूसरे बच्चों से कम समझना इनके साथ भेदभाव को बढ़ावा देने के समान है।
👉ब्लाक संसाधन केंद्र बरहनी पर एकेडमी सपोर्ट एवं कल्चरल मीट का कार्यक्रम सम्पन्न
By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली | बरहनी खंड शिक्षाधिकारी रामआसरे ने कहा कि दिव्यांग छात्र भी समाज की मुख्यधारा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं और किसी भी तरह से अन्य बच्चों से कम समझना इनके साथ भेदभाव को बढ़ावा देने के समान है।
उक्त बातें ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित एकेडमिक सपोर्ट एवं कल्चरल मीट का कार्यक्रम में कही। आज गुरुवार को डीएम चंदौली के निर्देशन एवं BSA सत्येंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में समेकित शिक्षा के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों हेतु एकेडमिक सपोर्ट एवं कल्चरल मीट का कार्यक्रम वर्ष 2022 -23 का आहूत किया गया था ।
यह कार्यक्रम मुख्यत: दिव्यांग बच्चों हेतु आयोजित हुआ था। बरहनी विकास के विभिन्न विद्यालयों में विशिष्ट आवश्यकता वाले छात्र-छात्राएं थीं । सभा का प्रारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
बच्चों के बीच आयोजित हुई प्रतियोगिता
कार्यक्रम में सुलेख प्रतियोगिता, गणित प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ आदि का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में अजय कुमार सिंह, ओम प्रकाश, योगेंद्र सिंह शिक्षक शामिल रहे। सुलेख प्रतियोगिता के अंतर्गत सरोजा प्राथमिक विद्यालय जेवरी ,गणित प्रतियोगिता में सत्यम प्राथमिक विद्यालय जेवरी, चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत गौरव चौहान उच्च प्राथमिक विद्यालय फुटिया, कुर्सी दौड़ के अंतर्गत वीरू प्राथमिक विद्यालय रनिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर BEO, वरिष्ठ शिक्षक अनिल कुमार सिंह,अच्युतानंद त्रिपाठी एवं आदर्श शिक्षक बलराम पाठक ने छात्रों को मेडल एवं पठन सामग्री देकर पुरस्कृत एवं हौसलावर्धन किया। इस अवसर पर BEO द्वारा उपस्थित दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सम्बोधन में कहा कि दिव्यांग छात्र भी समाज की मुख्यधारा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इन्हें दूसरे बच्चों से कम समझना इनके साथ भेदभाव को बढ़ावा देने जैसा है।
समाज की मुख्यधारा में इनका निरंतर योगदान : आदर्श शिक्षक बलराम पाठक
आदर्श शिक्षक बलराम पाठक द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की मुख्यधारा में इनका निरंतर योगदान आवश्यक है और समाज में इनके योगदान की पूर्ति कोई नहीं कर सकता।
इस अवसर पर योगेश कुमार सिंह ,संजय सिंह शक्ति ,कृष्ण कांत केसरी , लालमणि यादव ,सहायक लेखाकार आशीष दुबे, पवन पाल ,भास्कर जी , बृजेश सिंह कुशवाहा, दुर्गेश सिंह, जयप्रकाश , अमित कुमार सिंह ,अमित कुमार आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।