भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि

भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि

डॉ.भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी|

भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि
भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि, photo- ANI

ट्वीटर पर लिखा :  -

 👉" हर मामले में बेहतरीन संविधान देकर भारत का नाम देश-दुनिया में जो रौशन किया है वह अनमोल। देश उनका सदा आभारी | "


👉" संविधान के आदर्श को ज़मीनी हकीकत में बदलकर लोगों के अच्छे दिन लाने की ज़िम्मेदारी में विमुखता व विफलता दुखद, चिन्तनीय | "


लखनऊ। आज देशभर में डॉ.भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। लखनऊ में बीएसपी  सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बहुजन समाज पार्टी  कार्यालय में बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।


बीएसपी  सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बहुजन समाज पार्टी ने ट्वीटर पर लिखा कि देश को पूर्ण जनहितैषी, कल्याणकारी व समतामूलक संविधान देकर धन्य करने वाले परमपूज्य बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर को उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत्-शत् नमन। उन्होंने हर मामले में बेहतरीन संविधान देकर भारत का नाम देश-दुनिया में जो रौशन किया है वह अनमोल। देश उनका सदा आभारी।


आगे ट्वीट किया कि देश की सरकारें काश उस संविधान के पवित्र उसूलों के तहत कार्य करती तो यहाँ करोड़ों गरीब व मेहनतकशों को काफी मुसीबतों से कुछ मुक्ति मिल गई होती। संविधान के आदर्श को ज़मीनी हकीकत में बदलकर लोगों के अच्छे दिन लाने की ज़िम्मेदारी में विमुखता व विफलता दुखद, चिन्तनीय।


उन्होंने ट्वीटर  सन्देश में कहा कि बाबा साहेब डा.अम्बेडकर का नाम आते ही संवैधानिक हक के तहत लोगों के हित, कल्याण, उनके जान-माल-मज़हब की सुरक्षा तथा आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के साथ जीने की गारण्टी की याद आती है। अतः रोज़ी-रोटी, न्याय, सुख-शान्ति व समृद्धि से वंचित लोगों की सही चिन्ता ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram