3 दिनों से लापता युवक का शव पानी भरे खेत में पाया गया है। परिजन व ग्रामीण युवक की हत्या किये जाने के आशंका व्यक्त की है।
![]() |
युवक का शव पानी भरे खेत में मिला , हत्या की आशंका |
चंदौली। पूर्वांचल के चंदौली जनपद में 3 दिनों से लापता युवक का शव पाए की खबर लगते ही सनसनी फ़ैल गयी। लापता युवक का शव पानी भरे खेत में पाया गया है।
परिजन व ग्रामीण युवक की हत्या किये जाने के बाद शव को फेंके जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। खबर हैं कि शव को पुलिस ने कब्जे में ले ली हैं और वारदात की वजह जानने में जुट गयी है।
यह घटना है पूर्वांचल के चंदौली जनपद में सैयदराजा थाना के रमऊपुर गांव का। एक युवक पिछले 3 दिनों से लापता हो गया था। आज सुबह लापता युवक का शव पानी भरे खेत में पाए जाने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया । परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे।
मौके पर क्षेत्रीय लोंगों की भीड़ जुट गयी। परिजन व ग्रामीण युवक की हत्या किये जाने कीआशंका व्यक्त की है । खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक करवाई में जुट गयी हैं।