देशभर में कोविड की आपातकालीन तैयारियों की जांच के लिए अस्‍पतालों में राष्‍ट्रव्‍यापी मॉक ड्रिल

देशभर में कोविड की आपातकालीन तैयारियों की जांच के लिए अस्‍पतालों में राष्‍ट्रव्‍यापी मॉक ड्रिल

कोविड की आपात तैयारियों की जांच के लिए सभी अस्‍पतालों में राष्‍ट्रव्‍यापी मॉक ड्रिल हुई । स्वास्थ्य और परिवार मंत्री मनसुख मांडविया सफदरजंग अस्‍पताल पहुँच कर मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। 

देशभर में कोविड की आपातकालीन तैयारियों की जांच के लिए अस्‍पतालों में राष्‍ट्रव्‍यापी मॉक ड्रिल
स्वास्थ्य और परिवार मंत्री मनसुख मांडविया सफदरजंग अस्‍पताल में मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया



नयी दिल्ली। आज मंगलवार को देश में कोविड की आपात तैयारियों की जांच के लिए सभी अस्‍पतालों में राष्‍ट्रव्‍यापी मॉक ड्रिल की गयी। स्वास्थ्य और परिवार मंत्री मनसुख मांडविया सफदरजंग अस्‍पताल पहुँच मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। 

मॉक ड्रिल का जायजा लेने सफदरजंग अस्‍पताल पहुँचे स्वास्थ्य और परिवार मंत्री मनसुख मांडविया


 मॉक ड्रिल का जायजा लेने सफदरजंग अस्‍पताल पहुँचे स्वास्थ्य और परिवार मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड वार्डों का निरीक्षण किया, उनका कहना था कि जैसी व्यवस्था इस अस्पताल में है वैसी ही व्यवस्था बाकी के अन्य अस्पतालों में की जा रही है । अगर आने वाले दिनों में कोरोना के केस अगर बढ़ते हैं तो उसके लिए हमें पूरी तरह से तैयार रहना पड़ेगा। 

उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है, मैंने कोविड वार्ड निरीक्षण किया, जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था बाकी के अस्पताल की है। आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए। 

आज देशभर के अस्पतालों में हुए मॉक ड्रिल के बारे में डॉ. मांडविया ने कहा कि इस तरह के अभ्यास से तैयारियों में मदद मिलेगी और कहीं कोई कमी पाई गई तो उसे दूर करने में सुविधा होगी। साथ ही लोक स्वास्थ्य के लिए हमारे कामकाज की व्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए प्रधानमंत्री के संदेश को आगे बढ़ाते हुए मॉक ड्रिल किया गया।

आज इस मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्‍सीजन सयंत्रों, वेंटि्लेटरों, लॉजिस्‍टक्स और मानव संसाधनों पर विशेष रूप से ध्‍यान केन्द्रित किया गया और बुनियादी सुविधाओं की तैयारी समेत कोविड से बचाव के लिए अस्‍पतालों में जोर दिया गया। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की कुछ दिन पहले ही देश में कोविड स्थिति की समीक्षा बैठक में ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा था कि चीन, अमरीका और कुछ अन्‍य देशों सहित कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मॉक ड्रिल की जानी है। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.