मायावती ने दलितों-पिछड़ों के आरक्षण के मामले में फिर बीजेपी ,कांग्रेस और सपा पर बोला हमला

मायावती ने दलितों-पिछड़ों के आरक्षण के मामले में फिर बीजेपी ,कांग्रेस और सपा पर बोला हमला

बसपा की अध्यक्ष मायावती ने दलितों-पिछड़ों के आरक्षण के मामले में फिर भारतीय जनता पार्टी ,कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला | 

बसपा की अध्यक्ष मायावती ने दलितों-पिछड़ों के आरक्षण के मामले में फिर बीजेपी ,कांग्रेस और सपा पर हमला बोला
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को दलितों-पिछड़ों के आरक्षण के मामले में भारतीय जनता पार्टी , कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। कहा की एससी -एसटी  तथा पिछड़ा वर्ग के लोगों को इन दलों से सावधान रहने की जरूरत है। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले में बगैर आरक्षण के चुनाव कराने के फैसले के बाद से सरकार पर लगातर हमलवार हैं। 

मायावती ने गुरुवार को सिलसिलेवार एक साथ तीन ट्वीट में लिखा है कि " जब कांग्रेस की केन्द्र में सरकार थी तब उसने पिछड़ों के आरक्षण सम्बन्धी मण्डल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं होने दिया। यही नहीं उसने साथ ही SC, ST आरक्षण को भी निष्प्रभावी बना दिया। आज बीजेपी भी, इस मामले में कांग्रेस के ही पद चिन्हों पर ही चल रही है। जो अति चिन्तनीय विषय है ।" 


बसपा प्रमुख ने आगे ट्वीट में कि सपा सरकार ने भी खासकर अति पिछड़ों को पूरा हक नहीं दिया। इनके द्वारा ही SC, ST का पदोन्नति में आरक्षण खत्म कर दिया गया। इससे सम्बन्धित बिल को सपा ने संसद में फाड़ दिया तथा इसे पास भी नहीं होने दिया। इन सभी वर्गों के लोग सावधान रहें।



उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में आगे लिखा कि " बी.एस.पी. सरकार में SC, ST साथ-साथ अति पिछड़ों व पिछड़ों को भी आरक्षण का पूरा हक दिया गया। अतः अब आरक्षण पर बड़ी-बड़ी बातें करने से सपा व अन्य पार्टियों को भी कोई लाभ मिलने वाला नहीं। उन्होंने इन सभी वर्ग के दोगले चेहरों सतर्क रहने को कहा। "


More Read : 




सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.