जनपद में स्वेत क्रांति को जगाने का काम स्टेलेप्स कम्पनी द्वारा महिला समूह के बीच में दुग्ध उत्पादक समिति खोलकर दुग्ध संग्रह का काम कर रही है |
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | जनपद में स्वेत क्रांति को जगाने का काम स्टेलेप्स कम्पनी द्वारा महिला समूह के बीच में दुग्ध उत्पादक समिति खोलकर दुग्ध संग्रह का काम कर रही है।
इसी क्रम में कम्पनी ने किसानों की आय बढ़ाने को धानापुर के रायपुर व चहनियां के बीसापुर में मुग्रो स्टोर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए मुख्य कार्य पालक अधिकारी रजित मुकन्दन ने कहा कि यह कम्पनी दूध के साथ किसानो को इस स्टोर से खाद बीज,दवाई,कृषि उपकरण व पशुओं को पशुचारा सस्ते दर पर मुहैया कराएगी।
इस अवसर पर उमेश प्रजापत बिजनेस हेड,मिथिलेश सिंह जोनल हेड,सत्यम श्रीवास्तव ,पीयूष पंकज, डॉ। मुमताज,आकाश शर्मा, शक्ति मिश्रा,शाहिद सहित अन्य उपस्थित रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram👉 Teligram