छेड़छाड़ के मामले में गुरुवार को एक दलित युवती ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने की लिखित शिकायत दी |
👉आरोप है कि छेड़छाड़ करने वाले दबंग व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की
मेरठ। जनपद में छेड़छाड़ के मामले में गुरुवार को एक दलित युवती ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने की लिखित शिकायत दी ,आरोप है कि छेड़छाड़ करने वाले दबंग व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की |दलित युवती का आरोप है कि एक दबंग व्यक्ति ने खेत में चने का साग तोड़ते समय उसे पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लग। मेरे विरोध करने व शोर मचाने पर मारपीट भी की।
ललौली थाना क्षेत्र के कोरा कनक थाना गांव निवासी पीड़ित दलित युवती ने बताया कि जब मैं गांव खेत में चने की साग तोड़ रही थी तभी गांव के इंद्रजीत सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह पीछे से आकर कमर पकड़ के खेत में पटक दिया और अश्लील हरकत करने लगा। मैंने छुड़ाने की कोशिश की और शोर मचाए तो शोर को सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग जुट गए तो तब इंद्रजीत मुझे छोड़कर भाग गया।
इस घटना की शिकायत थाने में की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। थाना पुलिस द्वारा की आज एसपी राजेश से मिलकर दलित युवती ने दबंग व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।