अब धानापुर में नए बिजली ऑफिस पर सुनी जाएगी उपभोक्ताओं की समस्याएं : जनमेजय साहू

अब धानापुर में नए बिजली ऑफिस पर सुनी जाएगी उपभोक्ताओं की समस्याएं : जनमेजय साहू

बिजली बिल व अन्य समस्याओं से निजात दिलाने के लिए धानापुर कस्बा स्थित बिजली उपकेंद्र के समीप नए उपखंड कार्यालय का निर्माण कराया गया है |

एसडीओ जनमेजय साहू ने नए कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में, Photo- PNP
एसडीओ जनमेजय साहू ने नए कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में, Photo- PNP 

👉कमालपुर, आवाजापुर, धानापुर व रमौली के लोगों को मिलेगी सहूलियत

👉बिजली समस्याओं के निदान के लिए सकलडीहा का नहीं लगाना होगा चक्कर


धानापुर ,चंदौली । बिजली बिल व अन्य समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कस्बा स्थित बिजली उपकेंद्र के समीप नए उपखंड कार्यालय का निर्माण कराया गया है। 

अब कमालपुर, धानापुर, रमौली, आवाजापुर उपकेंद्र से जुड़े बिजली उपभोक्ता किसी समस्या के निदान के लिए कार्यालय आकर संपर्क कर सकते हैं | यह जानकारी गुरुवार को एसडीओ जनमेजय साहू ने नए कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में दी।

उन्होंने कहा कि बिजली बिल में त्रुटि के कारण उपभोक्ताओं को हो रहे समस्याओं, खराब विद्युत मीटर या मीटर का सही न होने जैसी समस्याओं एवं अन्य बिजली समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।उपभोक्ता कार्यालय दिवस में धानापुर स्थित बिजली उपकेंद्र के समीप नए कार्यालय पर आकर हमसे संपर्क कर अपनी समस्याओं का निवारण करा सकते हैं।

जाँच टीम के मौके पर जाने पर अक्सर विद्युत बिल मे त्रुटि एवं खराब मीटर अथवा मीटर रीडिंग की शिकायत रहती है।ऐसे उपभोक्ताओं से अपील है कि बिजली बिल को ठीक कराकर विच्छेदन की कार्रवाही से बचने का काम करें।

कमालपुर व आवाजापुर उपकेंद्र पर अवर अभियंता डालचंद व रमौली व धानापुर उपकेंद्र पर अवर अभियंता घनश्याम से उपभोक्ता बिजली समस्या से अवगत करा सकते है।इस मौके पर मुन्ना अली, बजरंगी, बाबू भाई, संदीप कुमार, राजनाथ, सद्दाम, रंजीत कुमार, गुड्डु आदि रहे

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.