भोजपुरी इंडस्ट्री की अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का नया एलबम ' देवरा जवान पियवा किसान ' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल रिलीज हुआ है|
भोजपुरी अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का नया एलबम ' देवरा जवान पियवा किसान '

भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखते ही अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने तहलका मचा दिया है। अब इसी कड़ी में माही श्रीवास्तव का नया गाना ' देवरा जवान पियवा किसान ' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इसे भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर गायिका प्रीति राय ने गाया है।
इस गाने को बहुत खास तरीके से फिल्माया गया है। माही ने इसमें पर्पल कलर की साड़ी पहनकर तो कयामत ढाती है। इसमें उनकी सुंदरता और भी निखर कर आ रही है वहीं बैकग्राउंड डांसरों ने भी उनका साथ बखूबी निभाया है।
गाने में माही अपनी चाहत के बारे में सहेलियों से कह रही हैं कि पूछो मत ना कैसा हाल है, स्वर्ग जैसा मिला ससुराल है, जो भी मैंने चाहा वो पा लिया है, जिंदगी हो गई खुशहाल, अर्जी मेरी सुन ली श्री भगवान ने, जवान है देवर मेरा सखी पिया किसान है। गाने में एक पल के लिए भी माही से निगाह हटाने का मन नहीं करता है क्योंकि वे परफॉर्म ही ऐसा करती हैं कि उसे बार-बार देखने का मन करता है। उसी पर प्रीति राय की मधुर आवाज जो इतनी कर्णप्रिय है कि इसे बार-बार सुनते रहो।
'देवरा जवान पियवा किसान' को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स बैनर तले किया गया है। निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने आशुतोष तिवारी ने लिखा है। इसका बेहतरीन संगीत आर्या शर्मा का है। इसका निर्देशन गोल्डी जायसवाल ने क है और कोरियोग्राफ बॉबी जैक्सन ने किया है।