अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने धीना थाना का वार्षिक मुआयना में मालखाना,मेस,परिसर सहित अन्य कागजात व मुकदमा विवेचना सहित अन्य की जांच किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 |
धीना थाना कार्यालय परिसर का निरीक्षण करते अपर पुलिस अधीक्षक |
👉फरियादियों के साथ भाई चारे का व्यवहार करें, जमीन संबंधित विवादों का निपटारा समय हो: विनय कुमार सिंह
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली | अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने कल धीना थाना का वार्षिक मुआयना किया गया । इस अवसर पर उन्होंने मालखाना,मेस ,सहित अन्य कागजात व मुकदमा विवेचना सहित अन्य की जांच की ।
 |
धीना थाना कार्यालय का निरीक्षण करते ASP
|
|
उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि थाने पर आने वालों से भाई चारे का व्यवहार करें , साथ ही भूमि सम्बन्धी मामले को समय से निपटारा किया जाए। कहा कि छोटी छोटी वारदातें बड़ा रूप ले लेती हैं और फरियादियों को समय पर न्याय देने का काम करें, तथा स्वयं मौके पर जाकर फरियादी को न्याय दिलाएं | उन्होंने कहा कि दिसम्बर का महीना ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, इस दौरान रात्रि गश्त को बढ़ाएं। जिससे चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम न दे सकें ।
 |
धीना थाना का निरीक्षण करते अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह |
|
इस अवसर पर थानाध्यक्ष अमित कुमार ,सीनियर सब इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह, दीना नाथ दूबे, सब इंस्पेक्टर शिवबाबू यादव,हरिनाथ यादव, सुनील कुमार मिश्रा, चौकी इंचार्ज कमालपुर सुग्रीव कुमार गुप्ता, चौकी इंचार्ज महुँजी राजेश कुमार राय, संजय सिंह,अमन राय ,हरेंद्र यादव, सुग्रीव गुप्ता ,राजेश कुमार, कम्प्यूटर ग्रेड 1मयंक राय, का राहुल चौहान, हरेंद्र यादव, राजित यादव दीवान सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.