Chandauli News : परेवां के सौरभ सिंह ने नीट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर क्षेत्र का बढ़ाया मान

Chandauli News : परेवां के सौरभ सिंह ने नीट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर क्षेत्र का बढ़ाया मान

परेवां गांव के सौरभ सिंह ने नीट परीक्षा 2022 में सर्वाधिक अंक से ऑल इंडिया रैकिंग 20863 रैंक प्राप्त कर घर-परिवार सहित क्षेत्र का गौरव सम्मान बढ़ाया है |

फोटो -सौरभ सिंह

हाइलाइट्स :- 

 👉परीक्षा में 720 में  600 अंक प्राप्त कर महाराष्ट्र के नंदुरबार मेडिकल कालेज में कराया एडमिशन

👉हाई स्कूल में 91%अंक और इंटरमीडिएट में 90.80%अंक प्राप्त कर परीक्षा की उत्तीर्ण 

 👉सौरभ के पिता समरेंद्र बहादुर सिंह पूर्व में ग्राम प्रधान परेवां बन कराया है विकास कार्य 

👉चाचा दीपक सिंह किसान इंटर कालेज बरहनी में  वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत

By-Diwakar Rai / चंदौली | जनपद के विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित परगना नरवन परेवां गांव नौबतपुर निवासी सौरभ सिंह पुत्र समरेंद्र बहादुर सिंह ने नीट परीक्षा 2022 में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैकिंग 20863 रैंक प्राप्त कर घर-परिवार सहित क्षेत्र का गौरव सम्मान बढ़ाया है |

सौरभ ने नीट परीक्षा में कुल 720 में 600अंक प्राप्त करके महाराष्ट्र प्रान्त नंदुरबारगवर्नमेंट मेडिकल कालेज में 10 दिसंबर  2022 को एडमिशन कराया है |सौरभ की प्रारम्भिक शिक्षा सनबीम एकेडमी सामने घाट वाराणसी हुई | 

उसने वर्ष 2019 में हाई स्कूल शिक्षा, और 2021में इंटरमीडिएट की शिक्षा आदित्य नारायण पब्लिक स्कूल चोलापुर वाराणसी से ग्रहण की | उन्होंने हाई स्कूल में 91%अंक और इंटरमीडिएट में 90 . 80%अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण किया | सौरभ के चाचा दीपक सिंह किसान इंटर कालेज बरहनी में  वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.