अमेरिका प्रवासी रम्भा सिंह ने आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि गांव के विकास के लिए काम करेंगी। उनका माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
![]() |
ग्रामवासियों ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत |
धीना, चन्दौली । अमेरिका प्रवासी गांव की रम्भा सिंह के स्वागत में चखनिया गांव में रविवार को प्राथमिक विद्यालय परिसर में परमानन्द सिंह के नेतृत्व में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में रम्भा सिंह को ग्रामवासियों ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस मौके मौके पर उन्होंने गांव के विकास की आधारशिला रखवाने का ग्रामीणों को भरोसा दिया।
इस मौके पर रम्भा सिंह ने कहा कि अमेरिका में रहकर भी हम लोग गांव की मिट्टी को कभी भूलने का काम नहीं करते है।अपने बच्चों में भारतीय संस्कृति व हिन्दी भाषा का बोध कराकर देश के प्रति प्रेम को जोड़ने का काम किया जाता है। गांव के विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा। गांव के सरकारी विद्यालय को स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा।ताकि सरकारी विद्यालय में पढ़ने के लिए लोग उत्सुकता ला सके।
![]() |
अमेरिका प्रवासी रम्भा सिंह गांव के विकास के लिए करेंगी काम |
वे आगे कहती हैं कि जीवन को मजबूत करने के लिए शिक्षा सबसे जरूरी हथियार है। बच्चों व युवाओं के लिए गांव में पुस्तकालय व पार्क का निर्माण कराया जाएगा।मंदिर का सुंदरीकरण करवाने के लिए सभी को आगे आना होगा।
इस मौके पर लल्लन सिंह, सतेंद्र सिंह, परमानंद सिंह, अजय सिंह, अनिल सिंह झुंना, ड़ा0 संजय सिंह, दीनबंधु सिंह, संजय उपाध्याय, बिनोद सिंह, आलोक राय, सोनू राय आदि रहे। अध्यक्षता राममूरत सिंह व संचालन बिनोद सिंह ने किया।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.