डीएम ने ' चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार 'अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय वृहद ऋण मेले का किया शुभारंभ

डीएम ने ' चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार 'अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय वृहद ऋण मेले का किया शुभारंभ

डीएम श्रीमती ईशा दुहन ने ' चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार 'अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय वृहद ऋण मेले का शुभारंभ किया। ऋण मेले का छह दिसम्बर को समापन होगा ।

डीएम ने ' चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार 'अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय वृहद ऋण मेले का किया शुभारंभ
डीएम ने दो दिवसीय वृहद ऋण मेले का किया शुभारंभ 

चन्दौली। डीएम श्रीमती ईशा दुहन ने ' चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार 'अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय वृहद ऋण मेले का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र में फीता काटकर किया गया। यह ऋण मेले काछह दिसम्बर समापन होगा।

वृहद ऋण मेले का शुभारंभ करते हुए अपने सम्बोधन में डीएम ने कहा कि बैंकों द्वारा वित्त पोषित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहूलियत पूर्वक ऋण उपलब्ध कराने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों एवं बैंकों द्वारा यह बृहद लोन मेला लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस ऋण  मेले के आयोजन में संबंधित विभाग, बैंकों द्वारा एक ही स्थान पर उपस्थित रहकर लाभार्थियों को कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोन की स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है। 

उन्होंने उपस्थित बैंक प्रबंधक/ प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में आए हुए विभिन्न वित्त पोषित योजनाओं के लाभार्थियों का समस्त औपचारिकताएं मौके पर ही पूर्ण कराकर लोन स्वीकृति एवं धनराशि उनके बैंक खातों में अंतरित करें।उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ही लंबित पत्रावलियों को भी तत्काल निस्तारित कर लाभार्थियों के लोन की धनराशि उनके खाते में प्रेषित कर दिया जाए। 

कहा कि किसी भी लाभार्थी का आवेदन पत्र बिना ठोस कारण के कत्तई निरस्त न करें, अधिक से अधिक लाभार्थियों का लोन स्वीकृत किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लाभार्थियों को सहूलियत पूर्वक लोन उपलब्ध कराना संबंधित विभाग एवं बैंको की जिम्मेदारी है। विभाग एवं बैंकर्स इस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करें। 

 ऋण मेले में विभिन्न बैंकों एवं विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया गया कि मेले के दौरान जिन लाभार्थियों द्वारा ऋण हेतु आवेदन किया जा रहा है, तत्काल कार्यवाही करते हुए लोन की स्वीकृति कर धनराशि खाते में प्रेषित कर दिया जाए। इसमें कोई लापरवाही न कत्तई न किया जाय। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं चेक का वितरण भी किया गया।

 कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित वृहद ऋण मेले में उद्योग, ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि, स्वनिधि योजना,हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, बाल विकास, मत्स्य, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा बड़ौदा यूपी बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित विभिन्न विभागों एवं बैंकों द्वारा लाभार्थियों की जानकारी एवं लोन स्वीकृति हेतु स्टाल लगाए गए हैं।

 कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीतेंद्र नारायण, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, उपायुक्त उद्योग, अग्रणी जिला प्रबंधक, पीओ डूडा डा, मत्स्य विभाग सहित विभिन्न विभागों एवं बैंकों के प्रबंधक/ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.