Mahrajganj News: किन्नर के प्यार में बन गया बाइक लिफ्टर, क्राइम ब्रांच ने किया गैंग का खुलासा

Mahrajganj News: किन्नर के प्यार में बन गया बाइक लिफ्टर, क्राइम ब्रांच ने किया गैंग का खुलासा

महाराजगंज क्राइम ब्रांच ने बाइक लिफ्टरों के एक गैंग का खुलासा किया है। इस गिरोह का एक सदस्य किन्नर के प्यार में बाइक लिफ्टर बन गया|

क्राइम ब्रांच ने बाइक चोर गैंग का किया खुलासा, आठ बाइक के साथ तीन धराये

गिरफ्तार बाइकर्स गैंग, फोटो-pnp

महाराजगंज, पूर्वांचल। क्राइम ब्रांच ने बाइक लिफ्टरों के एक गैंग का खुलासा किया है। इस गिरोह का एक सदस्य किन्नर के प्यार में बाइक लिफ्टर बन गया। दूसरा महंगे शौक और अय्याशी के चक्कर में बाइक चोरी करना शुरू कर दिया। जबकि तीसरा आरोपी पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है।

महाराजगंज जनपद की क्राइम ब्रांच ने बाइक चोरों के एक गिरोह का खुलासा कर चोरी की आठ मोटरसाइकिल को बरामद की है। पुलिस ने तीन बाइक चोर को भी गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाने में एडिशनल एसपी अशीष कुमार सिंह ने बाइक चोरों का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी की आठ मोटरसाइकिलों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना का मास्टर माइंड अमन मिश्रा घूघली थाना क्षेत्र के बरवा चमैंनिया गाव का रहने वाला है। जबकि दूसरा बाइक चोर शिवा दुबे घूघली थाना छेत्र के बरगदवा माधोपुर का ही निवासी बताया गया है, जबकि तीसरा जितेंद्र गिरी कोतवाली  के लखिमा थारुवा का निवासी है। उन्होंने यह भी बताया कि ये बाइक चोर बदमाश भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों की बाइक टारगेट कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का काम करते थे और बाइक को बिहार और नेपाल में बेच दिया करते थे।

घटना के मास्टर माइंड अमन मिश्रा ने बिहार बार्डर स्थित सेवरही के एक किन्नर के प्यार में पागल होकर चोरी की राह पकड़ लिया। जांच में यह भी पता चला है कि तीनों अभियुक्त रईस घर की बिगड़ैल औलाद हैं। पकड़े गए तीन अभियुक्तों में एक जितेंद गिरी के विरुद्ध पूर्व में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है। 

 अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महंगे शौक पूरा करने के लिए अच्छे घर के लड़के बाइक चोरी की घटना में संलिप्त थे. इनके कब्जे से कुल आठ मोटरसाइकिल बरामद किये गये हैं।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram