जिले के पहले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) बने सुनील कुमार , सीडीओ ने किया सम्मानित

जिले के पहले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) बने सुनील कुमार , सीडीओ ने किया सम्मानित

नियामताबाद ब्लॉक के कूढ़े खुर्द गांव निवासी हरखू यादव के बड़े पुत्र सुनील कुमार यादव जनपद के पहले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) बने हैं | उन्हें प्रमाण पत्र व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया|

जिले के पहले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) बने सुनील कुमार , सीडीओ ने किया सम्मानित
कुढ़े खुर्द के सुनील कुमार को सीडीओ ने किया सम्मानित

●  कूढ़े खुर्द गांव निवासी हरखू यादव के बड़े पुत्र हैं सुनील कुमार यादव  

● सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा कर बचाई थी जान

पीडीडीयू नगर, चन्दौली। जनपद के नियामताबाद ब्लॉक के कूढ़े खुर्द गांव निवासी हरखू यादव के बड़े पुत्र सुनील कुमार यादव  ज‌िले के पहले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) बने हैं। 

शुक्रवार को नगर पालिका इंटर कॉलेज में आयोजित गोष्ठी में प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ अजितेन्द्र नरायन, अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती, एसडीएम अविनाश कुमार, सीओ अनिरुद्ध सिंह ने सुन‌ील को प्रमाण पत्र व शॉल पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर सीडीओ अजितेन्द्र नरायन ने कहा कि सड़क दुर्घटना में प्रतिवर्ष हजारों लोगों की इसलिए जान चली जाती है, क्योंकि अंतिम समय में उन्हें सहायता करने वाला कोई नहीं रहता है। इसको देखते हुए अक्टूबर 2021 में गुड सेमेरिटन यानी नेक आदमी के रूप में सम्मानित करने की एक योजना शुरू की गई। 

इस योजना में प्रदेश में उन व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है, जो हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाते हैं। इसके लिए उन्हें पांच हजार से लेकर एक लाख रुपये तक इनाम दिया जाता है। वहीं  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाता है। 

जिले के पहले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) बने सुनील कुमार , सीडीओ ने किया सम्मानित


इसी क्रम में आज नियामताबाद विकासखंड के कुढ़े खुर्द गांव निवासी सुनील कुमार यादव को चंदौली का पहला गुड सेमेरिटन के रूप में चुना गया है। फरवरी 2022 में सुनील ने पीडीडीयू नगर के एलबीएस कॉलेज के सामने सड़क पर गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की हॉस्पिटल ले जा कर जान बचाई थी। इस तरह सुनील जिले के पहले नेक आदमी बने हैं। 

 प्रशस्ति पत्र पाकर प्रफुल्लित सुनील ने बताया कि मैंने किसी सम्मान के कामना से उस व्यक्ति की सहायता नहीं की थी, लेकिन अगर मुझे यह सम्मान मिला है तो इससे मेरा मनोबल और बढ़ा है। आगे भी निरंतर समाज और ऐसे लोगों की सेवा के लिए प्रयासरत रहूंगा। 

इस मौके पर एसडीएम अविनाश कुमार, क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार पांडेय, रेलवे इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमरेन्द्र कुमार, शिक्षक योगेश सिंह, फिरोज अहमद, संदीप कुमार, अरुण कुमार रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.