अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थली कुशीनगर में पर्यटक थाना के उद्घाटन की औपचारिकता पूरी होने के बाद बुधवार से कार्य करने लगेगा |
कुशीनगर।अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थली कुशीनगर में पर्यटक थाना खोलने की तैयारी पूरी हो गई है। बुधवार को थाना के उद्घाटन की औपचारिकता पूरी होने के बाद पूरी तरह से कार्य करने लगेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में एसपी धवल जायसवाल ने सांसद, विधायक गण, जिलाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोगों को बुलाया है।
कुशीनगर में पर्यटक थाना के फर्स्ट बतौर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पटेल के रूप में तैनात किया गया है। इनके साथ 21 अन्य पुलिस कर्मी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। बनवारी टोला विपश्यना केंद्र परिसर स्थित एक एक भवन में अस्थायी पर्यटक थाना काम करने लगेगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बता दें कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थली पर काफी दिनों से पर्यटक थाना स्थापित करने की मांग हो रही थी। इसके लिए सांसद, विधायक के अतिरिक्त जिला प्रशासन ने भी शासन को प्रस्ताव भेज रखा था। फिर शासन ने अस्थायी भवन में थाना स्थापित करने का निर्देश दिया है। स्थायी थाना के लिए देवरिया मार्ग स्थित सिसवा महंथ में पुलिस लैंड बैंक की तीन एकड़ भूमि चयन हो गया है।
सीओ कुंदन सिंह के अनुसार थाना भवन एवं अन्य संसाधनों के लिए बजट का प्रस्ताव शासन में भेजा गया है। जल्द ही स्वीकृति मिलते ही स्थायी थाना का निर्माण शुरू हो जाएगा।
पर्यटक थाना में कितना होगा स्टाफ ?
कुशीनगर के पर्यटक थाना में फर्स्ट प्रभारी उपनिरीक्षक अजय कुमार पटेल को बनाया गया है। इसके अतिरिक्त उपनिरीक्षक परमानंद यादव, उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह, महिला उपनिरीक्षक कुंदन सिंह, कां.शिवाजी सिंह, अरुण कुमार सिंह, तारकेश्वर प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार गोंड, रामानंद चौहान, आलोक प्रताप सिंह, राहुल यादव, धर्मेंद्र यादव, विजय कुमार यादव, यशवंत कुमार, लकी कुमार, नरेंद्र कुमार, महिला कां. सोनी चौधरी, पूजा, मानसी सिंह व उमा सिंह सहित 21 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है। पुलिस अधीक्षक ने इन सभी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं ।