कछवां थाना क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त छह आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा । उनके पास 20 लाख का गांजा बरामद किया गया।
👉तस्करी में प्रयुक्त दो कार व एक मोटरसाइकिल हुई जब्त ,एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर। मंगलवार को कछवां थाना क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त छह आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा । स्वाट-सर्विलांस, एसओजी व कछवां पुलिस ने संयुक्त अभियान में सनेह के आधार पर कार व मोटरसाइकिल से भाग रहे छह आरोपितों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद तस्कर आशुतोष उर्फ प्रिंस मिश्र पुत्र सुशील मिश्र व राहुल कुमार मिश्र पुत्र आनन्द मिश्र निवासी सेमरी मगरदा थाना लालगंज,चन्द्रमणि उर्फ डब्लू पुत्र स्व. देवीशंकर पांडेय निवासी भटेवरा व इमरान अली पुत्र करीमुल्ला निवासी कंतित गजिया थाना विंध्याचल, फिरोज अहमद पुत्र भोला निवासी कंतित गजिया थाना विंध्याचल एवं एक बाल अपराधी आरेस्ट किया गया। इनके कब्जे से दो कार बरामद हुयी जिसमें 100 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 20 लाख) रखा हुआ है ,जो बरामद किया गया।
इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में कछवां थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई। गांजा ढोने में प्रयुक्त वाहनों एवं एक मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया।
पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का दिया गया पुरस्कार
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि गांजा को गोपालगंज बिहार से खरीद कर कार से लाते हैं, उसके बाद उसकी बिक्री की जाती हैं। इस गांजे को मीरजापुर, प्रयागराज व आसपास के जनपदों में बेच कर लाभ कमाते हैं। गांजा कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए गांजा बिक्री के पैसों से ही दो कार व एक मोटरसाइकिल खरीदी थी। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने गांजा तस्करों को पकड़े वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।