उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ दरबार में माथा टेका ।
![]() |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ दरबार में माथा टेका |
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ दरबार में माथा टेका । मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लेने से पहले काशी के दोनों बड़े मंदिरों में दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने षोडषोपचार विधि से श्री काशी विश्वनाथ का पूजा अर्चना की।
योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अब तक 92 बार विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन किया और दुनिया भर से पहुंचने वाले आस्थावान सनातन धर्मियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आगामी 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की प्रथम वर्षगांठ पर यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अफसरों को आवश्यक निर्देश दिये।
सीएम ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस बस को किया रवाना
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग सम्मेलन ऑडिटोरियम से आज आखों के मोतियाबिंद रोगियों को इलाज के लिए चित्रकूट जा रही एक एंबुलेंस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस खुलने से पहले सभी मरीजों को माला पहनाकर मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया और उनके आंख के सकुशल ऑपरेशन की मंगलमय कामना की। बता दें कि पीएम मोदी के स्वस्थ दृष्टि- समृद्धि काशी योजना के तहत श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, जानकीकुंड चित्रकूट में इन सभी लोगों के मोतियाबिंद का इलाज किया जायेगा।