छह बेसिक शिक्षा अधिकारियों ( BSA ) के ट्रांसफर , लखनऊ कार्यालय से संबद्ध (Education Director Office Attached)

छह बेसिक शिक्षा अधिकारियों ( BSA ) के ट्रांसफर , लखनऊ कार्यालय से संबद्ध (Education Director Office Attached)

योगी सरकार ने छह बेसिक शिक्षा अधिकारियों ( BSA ) के ट्रांसफर कर दिए हैं। इन तबादलों के पीछे सरकार की मंशा है कि एजुकेशन सिस्टम को और ठीक किया जाए |

छह बेसिक शिक्षा अधिकारियों ( BSA ) के ट्रांसफर ,लखनऊ कार्यालय से संबद्ध
छह बेसिक शिक्षा अधिकारियों ( BSA ) के ट्रांसफर ,लखनऊ कार्यालय से संबद्ध

 👉शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ (Education Director Office Attached) से किया गया सम्बद्ध 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है। यहां प्रशासनिक फेरबदल के साथ-साथ शिक्षा विभाग में भी अधिकारियों का तबादला हुआ है। यूपी की शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त और सुचारु ढंग से संचालित करने के लिए योगी सरकार ने आज शुक्रवार को छह बेसिक शिक्षा अधिकारियों ( BSA ) के ट्रांसफर कर दिए हैं। इन तबादलों के पीछे सरकार की मंशा है कि एजुकेशन सिस्टम को और ठीक किया जाए ।

बताया जाता हैं कि छह बेसिक शिक्षा अधिकारियों ( BSA ) को शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। लखनऊ कार्यालय से सम्बद्ध किये बेसिक शिक्षा अधिकारियों ( BSA ) में हरदोई बीएसए वीपी सिंह, कुशीनगर बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा, मथुरा BSA दीवान सिंह , मेरठ बीएसए योगेंद्र कुमार ,शाहजहांपुर BSA सुरेंद्र सिंह और फिरोजाबाद BSA अंजली अग्रवाल शामिल हैं।  

छह  बेसिक शिक्षा अधिकारियों का तबादला की सूची ये है :-  


1-हरदोई बीएसए वीपी सिंह लखनऊ कार्यालय से संबद्ध
2-कुशीनगर बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा लखनऊ से संबद्ध
3-मथुरा BSA दीवान सिंह भी लखनऊ से सम्बद्ध
4-मेरठ बीएसए योगेंद्र कुमार लखनऊ कार्यालय से संबद्ध
5-शाहजहांपुर BSA सुरेंद्र सिंह भी लखनऊ कार्यालय से संबद्ध
6-फिरोजाबाद BSA अंजली अग्रवाल लखनऊ कार्यालय से संबद्ध

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram