Chandauli : तहसील एवं थानों से 10 -10 शिकायतों को चिन्हित कर टीम गठित कर प्राथमिकता से करें निस्तारित : डीएम

Chandauli : तहसील एवं थानों से 10 -10 शिकायतों को चिन्हित कर टीम गठित कर प्राथमिकता से करें निस्तारित : डीएम

डीएम श्रीमती ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में थाना धीना में फरियादियों की समस्याओं /शिकायतों को सुनकर निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण का निर्देश दिया गया |

Chandauli : तहसील एवं थानों से 10 -10 शिकायतों को चिन्हित कर टीम गठित कर प्राथमिकता से करें निस्तारित : डीएम
भू-राजस्व निरीक्षक, भूलेख निरीक्षक को राजस्व के मामले में कर्तव्य बोध का पाठ पढ़ातीं  डीएम  

By - दिवाकर राय / धीना, चंदौली। जिले के सभी थानों में  शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया | इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई | डीएम श्रीमती ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में थाना धीना में फरियादियों की समस्याओं /शिकायतों को सुनकर निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण का निर्देश दिया गया |

Chandauli : तहसील एवं थानों से 10 -10 शिकायतों को चिन्हित कर टीम गठित कर प्राथमिकता से करें निस्तारित : डीएम
फरियादियों की समस्या सुनतीं डीएम व पुलिस अधीक्षक

डीएम ने उपजिलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हर तहसील एवं थाना से 10-10 शिकायतों को चिन्हित कर टीम गठित कर प्राथमिकता पर निस्तारण हो | डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस धीना पर पड़े शिकायत पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें निस्तारण कालम में संतोष जनक आख्या लेखपाल द्वारा अंकित न किये जाने हर राजस्व के मामले में दफा- 24 की सीधे टिप्पणी रजिस्टर में दर्ज कर मामले से पिंड छुड़ा लेने पर नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने भू-राजस्व निरीक्षक, भूलेख निरीक्षक को कर्तव्य बोध का पाठ पढ़ाते हुए आगे से ऎसा न करने की हिदायद दी। 


 पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि दोनों पक्षों को बुलाकर जो सही हो समझाकर मामला निस्तारित कराएं।  निस्तारण के बाद उलंघन करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं ताकि दुबारा दुस्साहस न कर सकें | डीएम , पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला हेल्पडेस्क, कम्प्यूटर कक्ष सहित अन्य पटल का निरीक्षण किया गय। 

महिला हेल्प डेस्क के पंजीकृत प्रार्थना पत्र का समुचित करें निस्तारण 

 द्वय अधिकारियों ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क के पंजीकृत प्रार्थना पत्र में महिलाओं द्वारा शिकायतों का समुचित निस्तारण करें | थाना समाधान दिवस के दौरान कुल तीन भूमि सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई. जिसमें मौके पर तीनों प्रकरणों /प्रार्थना पत्रों में टीम बनाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया |


थाना समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी सदर अजय मिश्रा, उपजिलाधिकारी सकलडीहा मनोज पाठक, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय, थानाध्यक्ष अमित कुमार, चौकी इंचार्ज कमालपुर सुग्रीव गुप्ता, सब इंस्पेक्टर हरि नाथ यादव, संजय सिँह, राहुल चौहान,भूराजस्व निरीक्षक, भूलेख निरीक्षक अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.