निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पढ़े खबर...

निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पढ़े खबर...

Deputy CM Brajesh Pathak said that whatever decision will be taken by the honorable court, we all will comply with it.

निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर क्या बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पढ़े खबर...
 डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

लखनऊ। निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर आज हाई कोर्ट में बड़ी सुनवाई चल रही है। निकाय चुनाव पर स्टे भी लगा हुआ है और न्यायालय के निर्णय का हर कोई इंतजार कर रहा है। इसी बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि माननीय न्यायालय का जो भी निर्णय होगा, उसका हम सब अनुपालन करेंगे।


 निकाय चुनाव पर लगे रोक में याचिकाकर्ता कह रहे हैं आरक्षण में कमियां रह गई हैं , उसको दुरुस्त किया जाए, इसी को लेकर ये याचिका कोर्ट में दायर की गई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय का निर्णय आने दीजिए फिर जैसा न्यायालय फैसला देगा वैसा किया जायेगा। 


डिप्टी सीएम ने कोरोना के बढ़ते मामले पर कहा कि योगी सरकार काफी चिंतित हैं और  पर काम कर रहे हैं ,सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देश दिए गए हैं कि जो पुरानी कोविड के नियम कानून थे उनको पालन करें।  हर हल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। उन्होने कहा कि भीड़-भाड वाले इलाकों में मास्क जरूर लगाएं और जो संदिग्ध मरीज हैं उनकी जाँच हो अगर कोई मरीज पॉजिटिव मिलता है उसकी टेस्टिंग अवश्य होनी चाहिए। 


डिप्टी सीएम ने मुफ्त राशन योजना पर भी चर्चा  किया। कहा कि केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना को एक साल के लिए भी बढ़ा दिए गया है। इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार पूरे प्रदेश की जनता की तरफ से मैं अदा करता हूँ। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ये निर्णय बहुत ऐतिहासिक लिया है, यह निर्णय गरीबों के हित में लिया गया है, आम जनता के हित में लिया है। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.