' चलो चंदौली अभियान ' के अंतर्गत दो दिवसीय बृहद ऋण में विभिन्न योजनाओं के कुल रु 73.02 करोड़ धनराशि के लोन स्वीकृत व अंतरित किया गया | 
कुल रु 73.02 करोड़ धनराशि के लोन स्वीकृत व अंतरित

👉प्रथम दिन कुल 293 लाभार्थियों को रु 17.53 करोड़ धनराशि की स्वीकृति व रु 17.53 करोड़ की धनराशि खातों में भेजा
👉दूसरे दिन के दौरान 501 लाभार्थियों को रु 21.74 करोड़ धनराशि के ऋण की स्वीकृति एवं 16.22 करोड़ धनराशि अंतरित
चन्दौली। जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित चलो चंदौली अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय बृहद ऋण मेला कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस मेले में बैंकों द्वारा वित्त पोषित विभिन्न विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों को कम से कम समय में सहूलियत पूर्वक मौके पर ही ज्यादा से ज्यादा लोन स्वीकृत करने के साथ ही तत्काल उनके खातों में धनराशि अंतरित किया गया।
वृहद ऋण मेले में विभिन्न विभागों उद्योग, ग्रामीण आजीविका मिशन, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, बाल विकास, मत्स्य, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा यूपी बैंक, कैनारा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित विभिन्न विभागों एवं बैंकों द्वारा लाभार्थियों की जानकारी एवं लोन स्वीकृति हेतु स्टाल लगाए गए थे। दो दिवसीय वृहद ऋण मेले के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
बृहद ऋण मेले में कुल 794 को किया गया लाभान्वित
दो दिवसीय इस बृहद ऋण मेले कार्यक्रम में प्रथम दिन कुल 293 लाभार्थियों को रु 17.53 करोड़ धनराशि की स्वीकृति व रु 17.53 करोड़ की धनराशि खातों में अंतरित की गयी। दूसरे दिन के दौरान 501 लाभार्थियों को रु 21.74 करोड़ धनराशि के ऋण की स्वीकृति एवं 16.22 करोड़ धनराशि उनके खातों में अंतरित की गयी।
इस प्रकार दोनों दिवसों में विभिन्न योजनाओं के कुल रु 73.02 करोड़ धनराशि के लोन स्वीकृत व अंतरित किये गए जिसमे कुल 39.27 करोड़ की धनराशि के ऋण की स्वीकृति व 33.75 करोड़ रुपये की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित की गई, कुल 794 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
ऋण हेतु 364 नये लाभार्थियों के मिले आवेदन
मेले के दौरान ऋण हेतु 364 नये लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए। अत्यंत अल्प समय में लोन स्वीकृत स्वीकृत होने पर लाभार्थियों द्वारा अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की गयी। लाभार्थियों ने बताया कि कुछ के लोन एक दिन, किसी के दो दिन व किसी के एक सप्ताह के अंदर ही लोन स्वीकृत किया गया। इस दौरान लगभग दो हजार से अधिक लाभार्थियों द्वारा विजिट कर योजनाओ व लोन के विषय में जानकारी ली गयी।
जिलाधिकारी द्वारा ऋण मेले के सफल आयोजन हेतु सम्बंधित विभागों एवं बैंकों के अधिकारियो /पूरी टीम को बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
news source- suchna vibhag chandauli