चंदौली समेत दस जिलों में बनेंगे अत्याधुनिक कोर्ट, अनुपूरक बजट से मिले 400 करोड़

चंदौली समेत दस जिलों में बनेंगे अत्याधुनिक कोर्ट, अनुपूरक बजट से मिले 400 करोड़

चंदौली सहित दस जनपदों में अत्याधुनिक कोर्ट की स्थापना जाएगी। योगी सरकार ने इसके लिए अनुपूरक बजट में 400 करोड़ स्वीकृत किया है। 

फाइल फोटो

● सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा - सुशासन में समय पर न्याय मिलना जरूरी

लखनऊ। योगी सरकार ने राज्य के चंदौली सहित दस जनपदों में अत्याधुनिक कोर्ट की स्थापना करेगी। इसके लिए अनुपूरक बजट में 400 करोड़ स्वीकृत किया गया है। 


सीएम योगी नाथ ने कहा कि सुशासन में समय पर त्वरित न्याय मिलना जरूरी हैं। राज्य में ऎसे दस जिले हैं जहां किराये के भवन में जैसे तैसे कोर्ट चलते हैं। इन सभी जनपदों में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में अत्याधुनिक न्यायालय के साथ एकीकृत न्यायालय परिसर बनाया जायेगा । यूपी में एक ही छत के नीचे सारे कोर्ट होंगे। 


उत्तर प्रदेश के चन्दौली ,महोबा, हाथरस ,शामली, अमेठी, हापुड़, औरैया, सोनभद्र, संभल और चित्रकूट जनपदों में अत्याधुनिक कोर्ट का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए अनुपूरक बजट से 400 करोड़ रुपए की व्यवस्था किया गया है।  

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram