किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मिर्जापुर-चंदौली के सीमा बबुरी बाजार के (पसाहीं) में मुग्रो स्टोर का मूमार्क कंपनी के एडीएम यूपी सत्यम श्रीवस्तव के द्वारा फीता करकर उद्घाटन किया गया।
By-Diwakar Rai /चंदौली | किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को मिर्जापुर, चंदौली के सीमा बबुरी बाजार के (पसाही) में मुग्रो स्टोर का मूमार्क कंपनी के एडीएम यूपी सत्यम श्रीवस्तव के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि मूग्रो स्टोर से किसान को उचित रेट पर पशु आहार, दवाई वा कृषि संबंधित पदार्थ व उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा।
मूग्रो खुलने से किसानों को समय-समय पर खेती संबंधित व पशु पालन संबंधित निशुल्क सलाह दी जाएगी। जिससे किसानों के अंदर जानकारी का अभाव खत्म होगा और वे अपनी जरूरत को पूरा कर सकेंगे |
उक्त अवसर पर पियूष पंकज (A D G M चंदौली )आनंद मीणा, मयंक, विकास, आकाश, शहीर, मंजेश, चंदन, राहुल उपस्थित रहे |