Chandauli News : बबुरी के पसाहीं में मुग्रो स्टोर का हुआ उद्घाटन

Chandauli News : बबुरी के पसाहीं में मुग्रो स्टोर का हुआ उद्घाटन

किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मिर्जापुर-चंदौली के सीमा बबुरी बाजार के (पसाहीं) में मुग्रो स्टोर का मूमार्क कंपनी के एडीएम यूपी सत्यम श्रीवस्तव के द्वारा फीता करकर उद्घाटन किया गया। 

Chandauli News :  बबुरी के पसीहां में मुग्रो स्टोर का हुआ उद्घाटन
मूमार्क कंपनी के एडीएम यूपी सत्यम श्रीवस्तव के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया 

By-Diwakar Rai /चंदौली | किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को मिर्जापुर, चंदौली के सीमा बबुरी बाजार के (पसाही) में मुग्रो स्टोर का मूमार्क कंपनी के एडीएम यूपी सत्यम श्रीवस्तव के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। 

इस मौके पर उन्होंने बताया कि मूग्रो स्टोर से किसान को उचित रेट पर पशु आहार, दवाई वा कृषि संबंधित पदार्थ व उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा। 

Chandauli News :  बबुरी के पसीहां में मुग्रो स्टोर का हुआ उद्घाटन
 बबुरी के पसीहां में मुग्रो स्टोर का हुआ उद्घाटन
 
मूग्रो खुलने से किसानों को समय-समय पर खेती संबंधित व पशु पालन संबंधित निशुल्क सलाह दी जाएगी। जिससे किसानों के अंदर जानकारी का अभाव खत्म होगा और वे अपनी जरूरत को पूरा कर सकेंगे | 

उक्त अवसर पर पियूष पंकज (A D G M चंदौली )आनंद मीणा, मयंक, विकास, आकाश, शहीर, मंजेश, चंदन, राहुल उपस्थित रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.