कोविड संक्रमण (covid infection) में लगातर वृद्धि हो रही हैं। कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए नया गाइड लाइन जारी किया है।
👉इस घोषणा में निगरानी और आरटी-पीसीआर जांच बढाना किया गया शामिल
नई दिल्ली। कोविड संक्रमण में लगातर वृद्धि हो रही हैं, इसे देखते हुए कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किया है। इस घोषणा में निगरानी और आरटी-पीसीआर जांच बढाना शामिल कर लिया गया है।
बता दें कि बीते सोमवार को चीन ने कोविड से जुड़े कड़े नियमों में ढील देने की घोषणा थी, इसके बाद इन देशों ने यह कदम उठाया है। चीन द्वाराअगले आठ जनवरी से अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए अनिवार्य क्वारंटीन समाप्त करने की घोषणा किया है।
अभी अमरीका ने कल ही कहा था कि पांच जनवरी से चीन से आने वाले यात्रियों के लिए नेगेटिव जांच रिपोर्ट देना अनिवार्य बनाया जाये और साथ ही यह रिपोर्ट प्रस्थान से दो दिन से अधिक पहले की नहीं होनी चाहिए। प्रस्थान से 10 दिन पहले कोरोना से संक्रमित हुए यात्रियों के मामले में नेगेटिव जांच रिपोर्ट के स्थान पर अब स्वस्थ होने का दस्तावेज प्रस्तुत करना पड़ेगा।
उधर,जापान ने भी चीन से आने वाले यात्रियों के लिए हवाई अड्डे पर जांच अनिवार्य कर दिया है। मलेशिया और ताइवान ने भी चीन से आने वाले यात्रियों के लिए भी निगरानी और आरटी-पीसीआर जांच की घोषणा कर दी है।
भारत ने चीन और कोविड संक्रमण की अधिकता वाले देशों से आने वाले यात्रियों की निगरानी और चिकित्सीय जांच करने को कड़ा निर्देश दे रखा है। वहीं विदेश मंत्रालय ने भी चीन जाने वाले यात्रियों को रवाना होने से 48 घंटे पहले न्यूक्लिक एसिड जांच कराने की सलाह दी है।