Live Report : गुजरात विधान सभा इलेक्शन के दूसरे व अंतिम चरण (Gujarat Assembly Election Phase - 2) में आज सुबह आठ बजे से 14 जनपदों की 93 सीटों के लिए मतदान भारी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया |
![]() |
फाइल फोटो : गुजरात इलेक्शन -2022 |
गांधीनगर। गुजरात विधान सभा इलेक्शन के दूसरे व अंतिम चरण (Gujarat Assembly Election Phase - 2) में आज सुबह आठ बजे से 14 जनपदों की 93 सीटों के लिए मतदान भारी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया |
अहमदाबाद, और वडोदरा सहित कुल 14 जनपदों के 93 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित 61 राजनितिक पार्टियों के कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं।
खबर हैं देश के पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में रानीप क्षेत्र स्थित विद्यालय में अपना मतदान करेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नारणपुरा इलाके में स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे।
गुजरात विधान सभा इलेक्शन के दूसरे व अंतिम चरण में कुल 2.51 करोड़ वोटर हैं। इनमें 1. 22 करोड़ महिला वोटर हैं। जबकि 18 से 19 साल उम्र के 5.96 लाख मतदाता हैं। इस चुनाव में पाटण,अमराई वाडी ,बापूनगर व नरोडा में दो बैलेट यूनिट के जरिये वोट डालें जा रहे हैं