मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र की उपस्थिति में गणेश पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ 86 कन्याओं का विवाह पूरी विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ |

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 86 कन्याओं की कराई गयी शादी

👉सभी नव दम्पतियों को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय जीवन की गयी कामनायें
मिर्जापुर। आदर्श इण्टर कालेज बिसुन्दरपुर के प्रागंण में मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र की उपस्थिति में गणेश पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ 86 कन्याओं का विवाह पूरी विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
नगर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले असहाय, निराश्रितों का विवाह सम्पन्न कराया गया है। नगर विधायक व डीएम दिव्या मित्तल ने नव विवाहित जोड़ों को उनके गृहस्थ जीवन के खुशमय हो और सभी अपने वैवाहिक जीवन में सफलता पाने के आशीर्वाद दिए।
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में विकास खण्ड कोन के 18, छानबे के 23, सीटी के 39, नगर पालिका मीरजापुर के 6 समेत कुल 86 जोड़ों ( जिनमें अनु.जा. के 62, अन्य पिछड़ा वर्ग के 23 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के एक का सामूहिक विवाह सकुशल सम्पन्न हुआ है।
उन्होंने यह भी बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 35 हजार रुपये नगद धनराशि भेजने के साथ ही 10 हजार रुपये की वैवाहिक सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है।
आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, सांसद प्रतिनिधि उदय पटेल, अनिल अस्थाना, जिला को-आर्डिनेटर विनोद श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी कोन, छानबे, सीटी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सन्त रविदास नगर भदोही, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र ने सभी नव दम्पतियों को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय जीवन की कामना किये ।