Municipal Elections : सपा में निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष व चेयरमैन का नहीं कटेगा टिकट !

Municipal Elections : सपा में निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष व चेयरमैन का नहीं कटेगा टिकट !

समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि निवर्तमान जीते हुए सभी लोगों को टिकट दिया जाएगा। हारी हुई सीटों और जीतने की संभावित सीटों को लेकर एक संभावित लिस्ट तैयार की जाएगी |
 
 यूपी उप-चुनाव के बाद अखिलेश यादव कार्यालय पहुंचे 

👉पूर्व विधायक आबिद रजा समाजवादी पार्टी में शामिल

लखनऊ। यूपी उप-चुनाव के बाद ( मैनपुरी, खतौली और रामपुर ) अखिलेश यादव शुक्रवार को पहली बार कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव के संबंध में फीडबैक लिया है। साथ ही खबर है कि सपा में निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष व चेयरमैन का टिकट नहीं कटेगा । 

उनके समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुँचते ही प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं ने अपने साथ लाये प्रत्याशी बनने के आवेदन पत्र दिए। नगर निकाय चुनाव के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर अखिलेश यादव ने चर्चा की। पहले से तैयार संभावित नामों पर अखिलेश यादव समीक्षा की ।

 निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही समाजवादी पार्टी लिस्ट जारी करेगी। समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि निवर्तमान जीते हुए सभी लोगों को टिकट दिया जाएगा। हारी हुई सीटों और जीतने की संभावित सीटों को लेकर एक संभावित लिस्ट तैयार की जाएगी। 

अखिलेश यादव ने कहा - बीजेपी सरकार में  प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह चौपट


इसके पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह चौपट कर दिया है। अस्पतालों में अराजकता की स्थिति बन गयी है। मरीजों को ठीक से इलाज हो पा रहा है और न दवा मिल रही हैं । मरीजों और तीमारदारों के साथ अभद्रता तो आम बात हो गई है। सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों पर मंत्री की छापेमारी का कहीं कोई असर नहीं है। आम आदमी अब सरकारी अस्पतालों में जाने से डर रहा है।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार बड़े-बड़े दावों और विज्ञापनों से प्रचार कर प्रदेश की बदहाल व्यवस्था को छुपाने में हुयी है । एम्बूलेंस सेवा पूरी तरह से ध्वस्त है। स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार का घुन लग चूका है। मरीज और गरीब के लिए अब अस्पतालों की चौखट छू पाना भी सम्भव नहीं दिख रहा है। भाजपा सरकार की यह संवेदनशून्यता पराकाष्ठा पर पहुंच चुकी है।

पूर्व विधायक आबिद रजा समाजवादी पार्टी में शामिल

पूर्व विधायक आबिद रजा समाजवादी पार्टी में शामिल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष आज बदायूं के पूर्व विधायक आबिद रजा पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेतृत्व के प्रति  अपनी आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और सपा की मजबूती के लिए काम करने का संकल्प व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री शसलीम शेरवानी तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.