बलरामपुर में एक ही परिवार के तीन की संदिग्ध मौत , पुलिस जांच में जुटी

बलरामपुर में एक ही परिवार के तीन की संदिग्ध मौत , पुलिस जांच में जुटी

एमपी का मूल निवासी पानी पूरी वाला उतरौला कोतवाली के लालगंज गांव में रहता है | सुबह देर तक घर का दरवाजा न खुलने पर लोगों को आशंका हुई। एक ही परिवार के तीन लोग मरे पड़े हुए थे |  

बलरामपुर में एक ही परिवार के तीन की संदिग्ध मौत , पुलिस जांच में जुटी
 बलरामपुर में एक ही परिवार के तीन की संदिग्ध मौत , पुलिस जांच में जुटी 

👉मुखिया की हालत ठीक नहीं , अस्पताल में भर्ती 

बलरामपुर। मध्यप्रदेश के भिंड जिले का रहने वाला मंटोले यहां क्षेत्र में पानी पूरी बेच कर जीविकापार्जन करता है। वह जनपद के उतरौला कोतवाली के लालगंज गांव में रहता है। जब बुधवार सुबह देर तक घर का दरवाजा न खुलने पर आसपास के लोगों को आशंका हुई।

 पड़ोसियों ने यूपी डायल 112 को फोन सूचना दी । जब यहां पुलिस पहुंची और दरवाजा खोलकर भीतर घुसी तो वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में कराहते हुए  पाया गया है। जबकि उसके बगल में ही उसकी पत्नी रेखा (38), पुत्री लक्ष्मी (11) व पुत्र कान्हा (8) का शव पड़ा हुआ था। 

पुलिसकर्मियों ने इस घटना की सूचना तुरंत अपने अधिकारियों को दी और मौके पर सीओ उदयराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने पहुंचे और बारीकी से मौके का मुआयना किया। पुलिस की फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य एकत्र को इकठ्ठा किया गया। 


पुलिस को परिजनों से मिली सूचना में मंटोले के भाई राम खिलौने ने दूरभाष पर बताया कि रात लगभग 11 बजे उसके भाई से बात हुई थी। उस समु वह परिवार के सभी लोगों को उल्टी आने व दवा लाने की बात कहते हुए फोन काट दिया । आज जब सुबह कई बार फोन लगया तो उसका फोन नहीं उठा तब आशंका हुई।   

मामले की जानकारी होने के बाद डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल व एसपी राजेश सक्सेना भी मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि कमरे से कोई ऐसी सामग्री बरामद नहीं हुई है जिससे यह साबित हो सके कि यह आत्महत्या का मामला है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मंटोले की हालत में सुधार का इंतजार कर रही है घटना की असली वजह स्पष्ट हो ।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.