यूपी में 107 आईएएस अफसरों का प्रमोशन किया गया है। डायरेक्ट प्रमोशन कमेटी डीपीसी की संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया |

UP में 107 IAS अफसरों का प्रमोशन

👉यूपी में 1998 , 2007 और 2019 बैच के प्रमोशन पाए 107 आईएएस अफसर पहली जनवरी 2023 से नए पद पर काम करने लगेंगे
लखनऊ। यूपी में 107 आईएएस अफसरों का प्रमोशन किया गया है। डायरेक्ट प्रमोशन कमेटी डीपीसी की संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया , इनमें 1998 बैच, 2007 बैच और 2019 बैच के अधिकारियों के नाम शामिल किये गए हैं । इस प्रमोशन में 1998 बैच के छह आईएएस अफसरों के नाम हैं, जो प्रमुख सचिव बनाये गए हैं ।
प्रमुख सचिव बने आलोक कुमार तृतीय,अनिल सागर अनिल कुमार,अजय चौहान भी हैं। इसमें पंधारी यादव और नीना शर्मा प्रमुख सचिव भी शामिल हैं। वहीं 2007 बैच के 9 आईएएस अफसर सचिव रैंक में प्रमोट किये गए हैं।
जबकि नोएडा डीएम सुहास एलवाई सचिव पद पर प्रमोट हुए हैं। शीतल वर्मा, आलोक तिवारी भी सचिव पद पर प्रमोसज्म पाएं हैं। चैत्रा वी, नवीन कुमार, मुथुस्वामी सचिव पद पर प्रमोट हुए हैं। प्रभु नारायण सिंह और अभय सचिव स्तर पर प्रमोट की गया हैं। वहीं डॉक्टर आदर्श सिंह सचिव पद पर प्रमोट किए गए हैं। ये सभी प्रमोशन पाए 107 IAS अधिकारी पहली जनवरी 2023 से नए पद पर काम करना शुरू कर देंगे।