UP News: व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर टैक्स और जीएसटी के सर्वे और छापेमारी को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती योगी सरकार पर बरस पड़ी।

मायावती ने योगी सरकार को घेरा ,पूछे कई सवाल !

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर टैक्स और जीएसटी के सर्वे और छापेमारी को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती योगी सरकार पर बरस पड़ी हैं। उन्होंने सिलसिलेवार किए गए ट्वीट्स में मायावती ने कहा कि सरकार का केवल जीएसटी वसूलने पर पर जोर है। उसे सोच उचित नहीं कहा जा सकता है।
यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा- सरकार की गलत नीतियों व कार्यशैली आदि को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पहले से ही नए जीएसटी राज के जंजाल से परेशान रहा व्यापारी वर्ग अब यूपी में भी जीएसटी सर्वे/छापेमारी से तंग व दुःखी होकर बाजार बंद करने के साथ आन्दोलन करने को मजबूर हो रहे हैं, जिसका जल्द हल निकाला जाना चाहिए।
बसपा सुप्रीमो ने लिखा- साथ ही, गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई के इस कठिन दौर में लोगों की क्रय शक्ति काफी घट गई है, फिर भी गरीब व मजदूर वर्ग दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर भी जीएसटी की महंगी दर चुकानेे को मजबूर है, किन्तु सरकार निश्चिन्त है कि उसका जीएसटी कलेक्शन बढ़ रहा है, क्या ऐसी सोच उचित, जनहितैषी?
इस सवाल पर अखिलेश ने भी साधा था निशाना
इसके पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा था- ' उप्र के समस्त व्यापार संघों को संयुक्त रूप से जीएसटी की पक्षपातपूर्ण छापेमारी का विरोध करना चाहिए। मेरी पार्टी सपा व्यापरियों के साथ है। सरकार का व्यापारियों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण उप्र में घटते व्यापार में और कमी लाएगा। यह छापेमारी भ्रष्टाचार का नया तरीका है. जो निंदनीय है !'
बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य में 71 जि़लों में पांचवे दिन भी कुल 248 स्टेट जीएसटी टीमें व्यापारियों पर छापेमारी कर रही थीं। फर्मों की डेटा एनालिसिस और इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर बीते दिनों यह कार्रवाई की गई थी।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.