सुजानगंज थाना अंतर्गत मोहरियाव संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
![]() |
दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |
जौनपुर। जनपद के सुजानगंज थाना अंतर्गत मोहरियाव निवासी दीपिका (24 वर्ष ) पत्नी अनुराग मिश्र ने मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या (Married woman Suicide ) कर ली। बुधवार सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । गौहर बेलावा गांव के प्रदीप पांडेय की बेटी दीपिका की शादी एक वर्ष पूर्व ही अनुराग मिश्र से हुई थी।
बताया जाता हैं कि अभी करीब एक हफ्ते पहले ही विवाहिता मायके से ससुराल आई थी। वह प्रतिदिन की तरह मंगलवार रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चली गई । उनका पति ड्यूटी पर सतहरिया चला गया। इस दर्जन उसने अपने कमरे में ही फांसी पर झूल गयी । बुधवार की सुबह आज जब परिजनों ने यह घटना देखा तो इसकी सूचना मायके वालों और पुलिस प्रशासन को दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष घनश्याम शुक्ल ने बताया कि पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। मौके पर मायके वाले व मजिस्ट्रेट मीना गौड़ भी उपस्थित में सारी कार्यवाही की गयी रहीं। अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि कोई तहरीर मिलती है तो जाँच करके मुकदमा किया जायेगा।