प्रोफेसर पूर्णमासी राय का साहित्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान : डॉ. अवधेश प्रधान

प्रोफेसर पूर्णमासी राय का साहित्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान : डॉ. अवधेश प्रधान

हरिद्वार राय इंटर कालेज बभनियांव में प्रोफेसर पूर्णमासी राय पूर्व आचार्य व अध्यक्ष मगध विश्वविद्यालय बोधगया तथा सुप्रसिद्ध साहित्यकार व आलोचक की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं प्रोफेसर पूर्णमासी राय ग्रंथालय का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया |

प्रोफेसर पूर्णमासी राय का साहित्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान :  डॉ. अवधेश प्रधान
सम्बोधन करते हुए डॉ. अवधेश प्रधान, मंचासीन संयुक्त  शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार राय,डा. उदय प्रताप सिंह, डॉ. हरेंद्र कुमार राय

By-Diwakar Rai / कमालपुर । हरिद्वार राय इंटर कालेज बभनियांव के पसिसर में शनिवार को प्रोफेसर पूर्णमासी राय पूर्व आचार्य व अध्यक्ष मगध विश्वविद्यालय बोधगया तथा सुप्रसिद्ध साहित्यकार व आलोचक की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं प्रोफेसर पूर्णमासी राय ग्रंथालय का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया |


प्रोफेसर पूर्णमासी राय का साहित्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान :  डॉ. अवधेश प्रधान
उपस्थित आगंतुक व स्कूल की छात्र-छात्राएं, फोटो- PNP 

कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.हरेंद्र राय, डॉ. अवधेश प्रधानडॉ.प्रदीप कुमार संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी, डॉ.रामसुधार सिंह,डॉ. उदय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती, हरिद्वार राय व पूर्णमासी राय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित, दीप प्रज्वलित व ग्रंथालय का उद्घाटन कर किया गया।

मुख्य अतिथि ड़ा0 अवधेश प्रधान ने कहा कि प्रोफेसर पूर्णमासी राय का साहित्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने अपने जीवनकाल में शिक्षा की लौ को जलाने का काम किया था। वह हमेशा परिवार व अपने लोगो को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रयास करते रहे।जो परिवार अपने पूर्वजों को सम्मान देने का काम करता है।

प्रोफेसर पूर्णमासी राय का साहित्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान :  डॉ. अवधेश प्रधान
 ग्रंथालय का उद्घाटन  किया गया

वह परिवार जीवनभर बुलंदियों को छूने में कामयाब होता है। डॉ. रामप्रताप सिंह ने कहा कि अच्छे व्यक्तित्व को चीरकाल तक याद किया जाता है।साहित्यकारों में पूर्णमासी राय का नाम सर्वोपरि माना जाता है।डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने जीवन को आगे बढ़ने के लिए अपने साहित्य में लिखने में काम किए थे। आज उनकी लेखनी को पढ़कर जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

प्रोफेसर पूर्णमासी राय का साहित्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान :  डॉ. अवधेश प्रधान
वरिष्ठ पत्रकर दिवाकर राय  को सम्मानित करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक डा प्रदीप कुमार राय

इस मौके पर ,डा धर्मनाथ राय,ड़ा0 रामप्रताप राय, कमलेश राय, मोहन राय, बेद प्रकाश राय, आलोक राय, डा. अनुपम राय,सुनील सिंह, राजेश सिंह, , राजेश तिवारी, जयप्रकाश पांडेय,, कामेश्वरराय, परमानंद सिंह, डा संजय सिँह, बृजनाथ राय, डा संतोष यादव, सुभाष चंद्र राय, प्रवीन कुमार राय, सत्य प्रकाश राय सहित स्कुल के छात्र छात्रा आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ हरेंद्र कुमार राय द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत मे जयप्रकाश पांडेय प्रधानाचार्य बंगाली टोला इंटर कालेज वाराणसी  द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.