पूर्व मध्य रेलवे ने 03649अप, 03650 डाउन (बक्सर - बनारस व बनारस - बक्सर) मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जनवरी से 28 फरवरी 2023 तक स्थगित किया है |
👉कोहरे के कारण लेट लतिफी से महाप्रबंधक हाजीपुर जोन के आदेशानुसार उठाया गया कदम
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली | पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत चलने वाली गाड़ी संख्या 03649अप बक्सर -बनारस,गाड़ी संख्या 03650डाउन बनारस -बक्सर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन कोहरे मौसम को देखते हुए लेट लतिफी होने के कारण 12 जनवरी से 28 फरवरी 2023 तक के लिये महाप्रबंधक हाजीपुर जोन के आदेशानुसार स्थगित किया गया है |
पूर्व मध्य रेलवे चीफ पेसेंजर ट्रांसपोर्टर मैनेजर हाजीपुर जोन द्वारा स्टेशन अधीक्षक धीना को भेंजी गयी सूचना में ट्रेन परिचालन स्थगित किये जाने दी गयी, जिसकी अधिकृत जानकारी जितेंद्र कुमार स्टेशन अधीक्षक धीना ने पत्र-प्रतिनिधियों को दी |
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.